Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsGunpoint Robbery at SBI CSP in Kalyanpur Two Lakhs Looted

बेखौफ अपराधियों ने सीएसपी संचालक पर चलाई गोली, 2 लाख की लूट

कल्याणपुर में अपराधियों ने एसबीआई के सीएसपी संचालक प्रदीप कुमार के कनपटी पर पिस्टल लगाकर दो लाख रुपए लूट लिए। विरोध करने पर गोली चलाई गई, लेकिन संचालक बाल-बाल बच गए। एसपी ने घटना स्थल का दौरा किया और...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीTue, 19 Nov 2024 11:47 PM
share Share
Follow Us on

कल्याणपुर,निसं। अपराधियों ने कल्याणपुर थाना क्षेत्र के फुलवरिया बाजार चौक स्थित एसबीआई के सीएसपी संचालक प्रदीप कुमार के कनपटी पर पिस्टल सटा कर दो लाख रुपए लूट लिये। वहीं हंगामा करने पर फायरिंग की। गनीमत रही कि गोली सीएसपी संचालक को नहीं लगी। घटना के संबंध में सी एस पी संचालक श्री कुमार ने बताया कि वे सीएसपी में बैठा था। तभी एक बाइक पर सवार होकर तीन अपराधी आये। एक बाइक पर बैठा रहा। दो सीएसपी के अंदर आये व दोनों तरफ से पिस्टल तान दिया। उसके बाद बोला कि जितना पैसा है निकाल कर दे दो नहीं तो गोली माऱ देंगे। उसके बाद ग़ल्ला में रखा करीब दो लाख रुपए ले लिया। जब विरोध किया तो गोली चला दिया। लेकिन संचालक बाल बाल बच गया । अपराधी चकिया के वृंदावन की तरफ से आये थे व कल्याणपुर रोड में निकल गये। इधर, घटना के बाद पहुंचे एसपी स्वर्ण प्रभात ने घटनास्थल का जायजा लिया व आवश्यक दिशा निर्देश दिया। एसपी ने चकिया डीएसपी सत्येन्द्र सिंह के नेतृत्व में एसआईटी का गठन कर अपराधियों की जल्द गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी करने का निर्देश दिया। एसपी ने कहा कि जल्द से जल्द सभी अपराधी को पकड़ लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें