Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsRobbery in Motipur CSP Operator Rajesh Kumar Loses 3 5 Lakhs to Armed Thieves

सीएसपी संचालक से साढ़े तीन लाख की लूट, पुलिस ने किया इनकार

मोतीपुर में सीएसपी संचालक राजेश कुमार से बदमाशों ने 3.5 लाख रुपये लूट लिए। घटना के समय राजेश बैंक से पैसे निकालकर लौट रहे थे। बदमाशों ने उन्हें घेरकर पिस्टल से धमकाया और बैग छीन लिया। पुलिस ने मामले...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 10 Dec 2024 10:59 PM
share Share
Follow Us on

मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता।  थाना क्षेत्र के अतिव्यस्त शशि बाबू चौक से पश्चिम काली मंदिर जाने वाली सड़क में स्थित पुलिया के पास कार व बाइक सवार बदमाशों ने सोमवार को सीएसपी संचालक राजेश कुमार से नकद साढ़े तीन लाख रुपये लूट लिए। विरोध करने पर पिस्टल के बट से मार कर्मी को जख्मी कर फरार हो गए। डरा-सहमा संचालक पुलिस से शिकायत करने की बहाए घर लौटा आया। पीड़ित ने मंगलवार को मोबाइल से पुलिस को घटना की सूचना दी। इसकी लिखित शिकायत नहीं की है। वहीं, पुलिस ने इस तरह की घटना से इनकार किया है।

बरुराज थाना के हरनाही निवासी पीड़ित राजेश कुमार ने पुलिस को फोन पर बताया कि वह गांव में ही सीएसपी चलाते हैं। मोतीपुर स्थित एसबीआई की शाखा से वह पैसा निकासी कर बाइक से सीएसपी केन्द्र लौटे रहे थे। इस दौरान कार व हाईस्पीड बाइक सवार चार बदमाशों ने रास्ते में ओवरटेक कर उन्हें घेर लिया। बाइक रोकने के बाद दो बदमाशों ने उनकी कनपटी पर पिस्टल सटा दी और उसके बाद से बैग छीन लिया। बैग में साढ़े तीन लाख रुपये व मोबाइल आदि थे। विरोध करने पर पिस्टल की बट से मार जख्मी कर दिया और हाईवे की ओर भाग निकले। थानाध्यक्ष राजन कुमार पांडे ने इस तरह की घटना से इंकार किया है। बताया कि घटना की लिखित सूचना अब तक नहीं दी है। शिकायत के बाद मामले की जांच की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें