Hindi NewsBihar NewsChapra NewsPolice Arrest CSP Operator for Embezzling Millions from SBI Customers in Sonpur

सोनपुर में ग्राहकों के रूपए गबन करने के मामले में सीएसपी संचालक गए जेल

नोट- इस फाइल में तीन खबरें हैं क के ग्राहक सेवा केन्द्र में जमा सौ से अधिक ग्राहकों के लाखों रूपए गबन कर लेने के आरोप में उसके संचालक को गिरफ्तार कर लिया। ग्राहक सेवा केन्द्र में जमा करने वाले...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराMon, 30 Dec 2024 09:44 PM
share Share
Follow Us on

सोनपुर। संवाद सूत्र सोनपुर थाने के पहलेजा शाहपुर दियारा में शनिवार की रात छापेमारी कर पुलिस ने भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केन्द्र में जमा सौ से अधिक ग्राहकों के लाखों रूपए गबन कर लेने के आरोप में उसके संचालक को गिरफ्तार कर लिया। ग्राहक सेवा केन्द्र में जमा करने वाले ग्राहकों के लिखित शिकायत पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है। इस संबंध में इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष राजनंदन ने रविवार को बताया कि गिरफ्तार सुमित कुमार और दीपू कुमार सोनपुर थाने के पहलेजा शाहपुर दियारा का रहने वाला है। वे सीएसपी संचालक हैं और भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केन्द्र में जमा सौ से अधिक ग्राहकों के लाखों रूपए का गबन कर लेने के आरोप में उन्हें गिरफ्तार कर छपरा जेल भेज दिया गया। --- सोनपुर के होमगार्ड के पुत्र का अपहरण कर हत्या करने के मामले में फरार आरोपित गिरफ्तार गिरफ्तार वैशाली जिले के महुआ थाने का निवासी सोनपुर, संवाद सूत्र। सोनपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। उसने वैशाली जिले के महुआ थाने के चन्द्रभान गांव में शनिवार की रात छापेमारी कर विगत 08 मई को सोनपुर थाने के दुधैला गाछी निवासी व समस्तीपुर में होमगार्ड के पद पर पदस्थापित हरेन्द्र सिंह के पुत्र लगभग 22 वर्षीय राजा सिंह का अपहरण कर हत्या कर देने के मामले में शामिल व फरार चल रहे एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस छापेमारी अभियान का नेतृत्व इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष राजनंदन ने पुलिस बल के सहयोग से किया। इस संबंध में थानाध्यक्ष ने रविवार को बताया कि अनुसंधान, तकनीकी साक्ष्यों के विश्लेषण, आसूचना संकलन के आधार पर फरार चल रहे आरोपित को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपित रंजीत कुमार सिंह वैशाली जिले के महुआ थाने के चन्द्रभान निवासी रूदल सिंह का पुत्र है। उसे छपरा जेल भेज दिया गया। युवक के अपहरण और हत्या में शामिल अन्य अभियुक्तों की पहचान कर ली गई है। उनकी गिरफ्तारी के लिए सभी संभावित स्थानों पर छापेमारी की जा रही है। मालूम हो कि हाजीपुर- शाहपुर पटोरी रेल खंड पर देसरी स्टेशन के समीप विगत 08 मई 2024 को रेलवे ट्रैक पर संदिग्ध अवस्था में राजा सिंह का सिर कटा शव बरामद किया गया था। उन्होंने बताया कि अनुसंधान, तकनीकी साक्ष्यों के विश्लेषण, आसूचना संकलन के आधार पर फरार चल रहे आरोपित को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपित रंजीत कुमार सिंह वैशाली जिले के महुआ थाने के चन्द्रभान निवासी रूदल सिंह का पुत्र है। उसे छपरा जेल भेज दिया गया। युवक के अपहरण और हत्या में शामिल अन्य अभियुक्तों की पहचान कर ली गई है। उनकी गिरफ्तारी के लिए सभी संभावित स्थानों पर छापेमारी की जा रही है। मालूम हो कि हाजीपुर- शाहपुर पटोरी रेल खंड पर देसरी स्टेशन के समीप विगत 08 मई 2024 को रेलवे ट्रैक पर संदिग्ध अवस्था में राजा सिंह का सिर कटा शव बरामद किया गया था। -- मकेर थाने के चौकीदार को चाकू घोंपा, रेफर मकेर। मकेर थाना के फुलवरिया के चौकीदार दशरथ मांझी को सोमवार की शाम कुछ युवकों ने चाकू मार जख्मी कर दिया। गंभीर स्थिति में जख्मी चौकीदार दशरथ मांझी को मकेर पुलिस ने इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मकेर लाया जहां से प्राथमिक इलाज के बाद उसे गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल छपरा रेफर किया गया। चौकीदार को गर्दन पर चाकू लगा है। दशरथ मांझी फुलवरिया गांव के लखन मांझी का पुत्र बताया जाता है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार दशरथ मांझी के परिवार के कुछ बच्चे अपने खेत में काम कर रहें थे कि पूरे छपरा के दो तीन युवक आकर उल्टा-सीधा बोलने लगे जिसकी सूचना दशरथ मांझी को मिली तो वे खेत पर गये जहां उन लोगों से बकझक हुई और उन्हीं में से किसी ने चाकू मार ज़ख्मी कर दिया। वहीं कुछ लोगों में यह भी चर्चा है कि चौकीदार पर उन लोगों को संदेह था कि पुलिस को वह सूचना देता है जिसको लेकर झगड़ा हुआ। इस संबंध में थानाध्यक्ष रवि रंजन कुमार ने बताया कि मामले की तहकीकात की जा रही है। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें