Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़बगहाValmikinagar Seminar Adopting Gandhi s Do or Die Slogan for Environmental Conservation

प्रखंड शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान में मनाया गया संगोष्ठी

वाल्मीकिनगर के प्रखंड शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में पर्यावरण संरक्षण पर संगोष्ठी आयोजित की गई। इसमें प्रशिक्षु शिक्षक एवं विद्यार्थियों ने भाग लिया। संगोष्ठी में सिंगल यूज़ प्लास्टिक को कम करने और...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाFri, 9 Aug 2024 04:38 PM
share Share

वाल्मीकिनगर। वाल्मीकिनगर स्थित प्रखंड शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में गुरवार की देर शाम प्रगाश इकोलॉजिकल ग्रीनवे फाउंडेशन द्वारा महात्मा गांधी द्वारा दिए नारे अंग्रेजो भारत छोड़ो एवं करो या मरो को पर्यावरण संरक्षण की दिशा में करो या मरो के विषय पर संगोष्ठी की गई। जिसमें प्रशिक्षु शिक्षक एवं विद्यार्थियों ने भाग लिया। संगोष्ठी की शुरुआत करने से पहले राष्ट्रगान गाया गया तत्पश्चात दीप प्रज्जवलन प्रकृति प्रेमी मनोज कुमार, अजय झा, मनीष सरकार, अनुराग, शेखर सुमन संस्थान के प्राचार्य रौशन कुमार गुप्ता,दिलीप कुमार , हरेराम दीक्षित ने संयुक्त रूप से किया। संगोष्ठी में प्राचार्य समेत प्रशिक्षु शिक्षकों ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में करो या मरो के नारे को आत्मसात करने की बातें की। सभी वक्ताओं ने अपने दैनिक जीवन में सिंगल यूज़ प्लास्टिक को कम इस्तेमाल में लाने, लगाए गए पौधों को संरक्षित करने की दिशा में अपने स्तर से पहल करने एवं प्राकृतिक संसाधनों को सुरक्षित रखने हेतु अपने अपने योगदान देने पर प्रकाश डाला। संगोष्ठी का समापन राष्ट्रीय गीत गाकर किया गया जिसके बाद संस्थान के प्राचार्य एवं प्रशिक्षु शिक्षकों के साथ मौलेश्वरी, चम्पा एवं अशोक के पौधे लगाए गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें