Outstanding Performance of PM Shri Jawahar Navodaya Vidyalaya Students in 10th and 12th CBSE Exams सीबीएसई 10-12वीं में नवोदय के छात्रों का जलवा, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsOutstanding Performance of PM Shri Jawahar Navodaya Vidyalaya Students in 10th and 12th CBSE Exams

सीबीएसई 10-12वीं में नवोदय के छात्रों का जलवा

बेतिया के पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्रों ने 10वीं और 12वीं की सीबीएसई परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। 10वीं में 79 में से 26 छात्रों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए। पंकज कुमार ने 96.8%...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाSat, 17 May 2025 03:29 AM
share Share
Follow Us on
सीबीएसई  10-12वीं में  नवोदय के छात्रों का जलवा

बेतिया, बेतिया कार्यालय । पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय, वृन्दावन के छात्रों ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। प्राचार्य हरि लाल ने बताया कि विद्यार्थियों ने सीबीएसई बोर्ड 2025 के 10 वीं की परीक्षा में 79 में 26 विद्यार्थियों को 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। विद्यालय के गणित शिक्षक एवं सीबीएसई प्रभारी अजय कुमार सक्सेना ने बताया कि स्कूल में सर्वाधिक अंक छात्र पंकज कुमार ने 96.8% अंक प्राप्त किया है, जबकि दूसरे स्थान पर छात्रा तान्या कुमारी 96.2 फीसदी व तीसरे स्थान पर 94.8 फीसदी अंक के साथ छात्र लालबाबू कुमार रहे। विज्ञान शिक्षक विश्व मोहन प्रसाद ने सभी विद्यार्थियों को बधाई व शुभकामनायें दी।

इधर, सीबीएसई बोर्ड 2025 के 12वीं विज्ञान की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया है। कक्षा 12 वीं विज्ञान में 26 विद्यार्थियों में सभी बेहतर अंक से पास हुए हैं। कक्षा 12 वीं विज्ञान में सर्वाधिक अंक चंदन कुमार दुबे को 92℅, दूसरे स्थान पर सृष्टि कनक को 87℅, तीसरे स्थान पर शिवम कुमार को 88.8℅ और चौथे स्थान पर सुर्यांश रंजन को 86.2℅अंक प्राप्त हुए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।