Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़बगहाNew Garib Rath Express Train to Operate Between Saharsa and Anand Vihar via Narkatiaganj

°नरकटियागंज होकर चलेगी दिल्ली के लिए ट्रेन

रेल प्रशासन ने सहरसा और आनंद विहार के बीच एक नई गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन की अनुमति दी है। यह ट्रेन 17 अगस्त से 31 अक्टूबर तक चलेगी और सप्ताह में पांच दिन दोनों ओर से ऑपरेट करेगी। सभी बोगियां थ्री एसी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाSat, 17 Aug 2024 04:58 PM
share Share

नरकटियागंज। रेल प्रशासन द्वारा नरकटियागंज होकर एक और गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन की अनुमति दी गई है। यह ट्रेन सहरसा व आनंद विहार के बीच चलेगी। इस स्पेशल ट्रेन में सभी बोगियां थ्री एसी की होंगी। रेल अधिकारियों ने बताया कि यह स्पेशल ट्रेन आगामी 31 अक्टूबर तक सप्ताह में दोनों ओर से पांच-पांच दिन चलाई जाएगी। इस ट्रेन का परिचालन दरभंगा, नरकटियागंज, गोरखपुर, सीतापुर, मुरादाबाद, गाजियाबाद होकर किया जाएगा। इस ट्रेन के परिचालन को लेकर रेलवे की ओर से जारी पत्र में बताया गया है कि 17 अगस्त से 31 अक्टूबर तक यह ट्रेन दोनों ओर से 55/ 55 ट्रिप चलेगी। सहरसा से आनंद विहार जाने वाली 04031 स्पेशल ट्रेन गुरुवार एवं शनिवार को नहीं चलेगी। आनंद विहार से सहरसा जाने वाली 04032 स्पेशल ट्रेन का परिचालन बुधवार व शुक्रवार को नहीं होगा। गाड़ी संख्या 04032 आनंद विहार से सहरसा के लिए सुबह 5 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह साढ़े 10 बजे सहरसा पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04031 सहरसा से आनंद विहार जाने वाली ट्रेन दोपहर 1 बजे खुलकर अगले दिन संध्या 4 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। यह गाड़ी रक्सौल, नरकटियागंज, बगहा होते हुए जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें