Massive Fire Destroys Homes in Dharmakta Village Baghaha Block आग लगने से पांच घर जलकर राख, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsMassive Fire Destroys Homes in Dharmakta Village Baghaha Block

आग लगने से पांच घर जलकर राख

चौतरवा के इंग्लिशिया पंचायत के धर्मकता गांव में आग लगने से उप मुखिया समेत पांच लोगों के घर जलकर खाक हो गए। लाखों की संपत्ति भी राख हो गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कोई सामान नहीं निकाल सका।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाSun, 13 April 2025 11:44 PM
share Share
Follow Us on
आग लगने से पांच घर जलकर राख

चौतरवा। प्रखंड बगहा एक के इंग्लिशिया पंचायत के वार्ड तीन धर्मकता गांव में हुई अगलगी की घटना में उप मुखिया सहित पांच लोगों का घर जलकर खाक हो गया। वही अगलगी में लाखों की संपत्ति भी जलकर राख हो गया । आग का लपट इतना तेज था की घर से कोई समान नही निकाला जा सका। मुखिया संध्या देवी,समाजसेवी सुरेंद्र यादव सहित अन्य ने बताया की अगलगी में उप मुखिया मुलाजिम आलम,वाजिद,साहेब,मुसाफिर,कलामुदिन का घर जलकर राख हो गया है। वही अग्निपीड़ित उप मुखिया मुलाजिम आलम ने बताया कि आगलगी के घटना कैसे हुई पत्ता लगाया जा रहा है।घटना में घर का कोई सामान बाहर नही निकाला जा सका है।मौके पर बथवारिया व बगहा से अग्निशमन की गाड़ी पहुँच कर आग बुझाने में जुटी हुई है। वही मौके पर चौतरवा थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंच कर आग बुझाने में स्थानीय लोगों की मदद करने में जुट गई है। खबर लिखे जाने तक आगलगी में हुई क्षति की पुष्टि नही हो पाई हैं।वही ग्रामीणों व अग्निशमन दस्ता की टीम के सहयोग से आग पर काबू पाया गया जिससे एक बड़ी अनहोनी होने से बची नही तो आग दर्जनो घरों को अपने चपेट में ले लेती।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।