Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़बगहाBear Spotted Roaming in Residential Areas of Valmikinagar Residents Alarmed

°भालू की चहलकदमी से लोगों में भय का माहौल

वाल्मीकिनगर के वीटीआर वन प्रमंडल 2 से सटे रिहायशी इलाकों में एक भालू के विचरण से ग्रामीण भयभीत हैं। भालू जल संसाधन विभाग के रिक्त ट्रेजरी ऑफिस में ठिकाना बनाए हुए है। अब तक किसी पर हमला नहीं किया है,...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाWed, 28 Aug 2024 06:59 PM
share Share

वाल्मीकिनगर। वीटीआर वन प्रमंडल 2 के वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र से सटे रिहायशी इलाकों में निवास करने वाले ग्रामीण इन दिनों भय के माहौल में जीने को मजबूर हैं। कारण है वन्य जीवों की चहलकदमी। इन दिनों एक भालू वाल्मीकि नगर क्षेत्र के एन जी वाई हाई स्कूल परिसर, बैंक रोड, जटाशंकर चेक नाका, मनोविनोद स्थल, ई टाइप कालोनी सहित ऊपरी शिविर क्षेत्र में कुछ दिनों से लगातार विचरण कर रहा है। भालू जल संसाधन विभाग के रिक्त पड़े ट्रेजरी ऑफिस में ठिकाना बनाया है। भालू का अबतक किसी पर हमला करने की सुचना नहीं है, यहां तक कि लोग खड़ा हो कर भालू का फोटो भी बनाते नजर आते है।इस बाबत जानकारी देते हुए रेंजर राजकुमार पासवान ने बताया कि उक्त भालू वन क्षेत्र से निकल कर रिहायशी क्षेत्र में पहुंच गया है। लोगों से अपील है कि लोग सजग और सतर्क रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें