बनियां पंचायत के वार्ड 14-15 में नल जल योजना विफल
फोटो- 17 मई एयूआर 8 संवाददाता मदनपुर प्रखंड के बनियां पंचायत के वार्ड 14 और 15 में नल जल योजना पूरी तरह विफल साबित हो

मदनपुर प्रखंड के बनियां पंचायत के वार्ड 14 और 15 में नल जल योजना पूरी तरह विफल साबित हो रही है। रविदास टोला, पासवान टोला और नगमतिया के निवासियों को घर-घर नल से जल की आपूर्ति नहीं हो रही, जिसके चलते भीषण गर्मी में पेयजल का गंभीर संकट पैदा हो गया है। बनियां पंचायत के वार्ड 14 में पासवान टोला और रविदास टोला के अधिकांश घरों में नल जल योजना के तहत पानी की आपूर्ति नहीं हो रही। वार्ड 15 के नगमतिया में तिवारी समुदाय के 15 घरों को आज तक इस योजना का कनेक्शन ही नहीं मिल सका। जलमीनार की जीर्ण-शीर्ण हालत और अपर्याप्त जलापूर्ति ने स्थिति को और गंभीर बना दिया है।
स्थानीय निवासियों ने डीएम और पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता को कई बार आवेदन पत्र लिखकर समस्या के समाधान की गुहार लगाई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। पंचायत समिति सदस्य बबीता देवी और प्रतिनिधि संजीव कुमार सिंह ने कहा कि नल जल योजना यहां महज शोभा की वस्तु बनकर रह गई है। पेयजल की विकट समस्या से लोग परेशान हैं। यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो वे सड़क पर उतरने को मजबूर होंगे। भीषण गर्मी में पेयजल की कमी ने लोगों का जीवन मुश्किल कर दिया है। पानी के अभाव में दैनिक जरूरतें पूरी करना चुनौतीपूर्ण हो गया है। प्रशासन से इस दिशा में तत्काल कार्रवाई की मांग की जा रही है ताकि नल जल योजना को प्रभावी बनाया जा सके और लोगों को राहत मिले।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।