Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़औरंगाबादTragic Incident Body of Missing Woman Found in Batane River Search for One-Year-Old Son Continues

नदी से बरामद हुआ मां का शव, पुत्र अब भी लापता, पेज 3 लीड

अंबा-देव रोड का बटाने नदी छलका पार करने के क्रम में मंगलवार को घटी थी घटना, दो लोग थे लापता ल ललल ल लल ल लल लल ल ल

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादThu, 19 Sep 2024 04:53 PM
share Share

अंबा थाना क्षेत्र अंतर्गत बटाने नदी छलका पार करने के क्रम में मंगलवार को घटी घटना के दो लापता लोगों में एक महिला प्रियंका देवी का शव गुरुवार को नदी से बरामद हो गया है, जबकि साथ में लापता हुए उसके एक वर्षीय पुत्र अभ्यम कुमार का अब भी कुछ पता नहीं चल पाया है। बुधवार को एसडीआरएफ टीम ने पूरे दिन नदी में लापता लोगों की तलाश की थी, पर कुछ भी हाथ नहीं लगा था। गुरुवार की सुबह चिल्हकी बिगहा गांव के समीप नदी के बीच में ग्रामीणों को लाल रंग का कपड़ा दिखाई दिया। पानी अधिक होने के बाद भी संदेह के आधार पर ग्रामीण किसी तरह वहां पहुंचे और देखे कि एक महिला का शव है। उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी। अंबा पुलिस की टीम वहां पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर लाया गया। परिजनों ने शव की पहचान की। थानाध्यक्ष राहुल राज ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है। उन्होंने कहा कि अब भी एक वर्षीय बच्चे की तलाश नदी में जारी है। मंगलवार की देर शाम अंबा-देव पथ में बटाने नदी छलका पार करने के क्रम में एक बाइक पर सवार पांच लोग नदी की धारा में बह गए थे जिसमे तीन लोगों को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सकुशल बाहर निकाल लिया गया था पर दो लोगों का पता नहीं चल रहा था। जो लोग नदी से सकुशल बाहर निकल गए थे उनमें दधपी निवासी संतोष पाल, उनका पुत्र सत्यम कुमार तथा सास कासमा थाना क्षेत्र की पखनौर निवासी शीला देवी शामिल थी। संतोष अपनी पत्नी, सास व दो बच्चों के साथ बाइक से कुटुंबा थाना क्षेत्र के महुआ धाम जा रहा था। बटाने नदी छलका पार करने के क्रम में घटना घटी थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें