Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़औरंगाबादLack of Basic Facilities in Bela Warish Village Protest by Residents

बेला वारिश गांव के दलित टोले में सुविधाओं का अभाव

फोटो- 19 सितंबर एयूआर 14 श जताते ग्रामीण गोह, संवाद सूत्र गोह प्रखंड के मलहद पंचायत के बेला वारिश गांव के दलित टोले में सुविधाओं का अ

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादThu, 19 Sep 2024 04:54 PM
share Share

गोह प्रखंड के मलहद पंचायत के बेला वारिश गांव के दलित टोले में सुविधाओं का अभाव है। बरसात के इस मौसम में लोगों की जिंदगी जानवरों से भी बदतर है। पंचायती राज व्यवस्था भी गांव की तस्वीर नहीं बदल पाई। दो साल पहले टोले में पक्की नाली बनी पर स्लैब नहीं रखा गया और पीसीसी या फेवर ब्लॉक नहीं लगाया गया। लोग कीचड़ वाले रास्ते से होकर घर आते-जाते हैं। इस समस्या को लेकर बुधवार को दर्जनो लोगों ने कीचड़ में खड़े होकर विरोध प्रकट किया। इस मुद्दे को लेकर वे प्रखंड कार्यालय पहुंचे और बीडीओ को आवेदन दिया। विकास यादव, महेंद्र कुमार, प्रदीप कुमार, देवनंदन पासवान, दौलती देवी, सुभाष पासवान, मंजू देवी, सुरेंद्र दास, उमेश कुमार, रामाकांत यादव, राजनंदन दास, सुरेश पासवान, मंजुसा कुमारी आदि ने कहा कि पूर्व में भी आवेदन दिए थे पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। विदित हो कि इस गांव के तीन वार्ड में दो हजार से अधिक की आबादी है। यह दलित, पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक बहुल गांव है। गया एवं औरंगाबाद जिले की सीमा पर अवस्थित है। बीडीओ राजेश कुमार दिनकर ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है। जल्द ही विकास का काम कराया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें