Exciting Under-16 One Day Trophy Bhojpur Defeats Rohtas by Seven Wickets भोजपुर ने रोहतास को सात विकेट से हराया, Aurangabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsExciting Under-16 One Day Trophy Bhojpur Defeats Rohtas by Seven Wickets

भोजपुर ने रोहतास को सात विकेट से हराया

आकाश मैन ऑफ द मैच गया। भोजपुर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रोहतास को सात विकेट से करारी शिकस्त दी। रोहतास ने टॉस जीत

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादFri, 16 May 2025 10:04 PM
share Share
Follow Us on
भोजपुर ने रोहतास को सात विकेट से हराया

मदनपुर खेल मैदान में श्यामल सिन्हा अंडर-16 वन डे ट्रॉफी के नौवें दिन शुक्रवार को भोजपुर और रोहतास के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। भोजपुर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रोहतास को सात विकेट से करारी शिकस्त दी। रोहतास ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन उनकी पारी 46.3 ओवर में 223 रनों पर सिमट गई। रोहतास की ओर से दीपू ने 54, कुंदन ने 41, अंश ने 35 और रितु ने 26 रनों का योगदान दिया। भोजपुर के गेंदबाजों में आदित्य और शिवांश ने 3-3 विकेट जबकि आकाश देव ने 2 विकेट हासिल किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भोजपुर की टीम ने 36.3 ओवर में मात्र तीन विकेट खोकर 224 रन बनाकर जीत हासिल कर ली।

भोजपुर के लिए आकाश देव ने 67, रितेश ने 53 और नंदकिशोर यादव ने 19 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। रोहतास की ओर से ऋतिक और आनंद ने 1-1 विकेट लिया। शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए आकाश देव को मैन ऑफ द मैच चुना गया। कुटुंबा प्रखंड प्रमुख धर्मेंद्र कुमार और सरपंच संतोष कुमार सिंह ने उन्हें मोमेंटो देकर सम्मानित किया। मैच में राजीव नंदन सिंह और अविनाश शुक्ला ने अंपायर की भूमिका निभाई। इस दौरान मां उमंगेश्वरी क्रिकेट अकादमी के पियूष कुमार अपनी पूरी टीम के साथ मौजूद रहे और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।