Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़औरंगाबादDawoodnagar Holds Successful Two-Day Holding Tax Collection Camp

77670 रुपए बकाया होल्डिंग टैक्स की वसूली

दाउदनगर में दो दिवसीय होल्डिंग टैक्स वसूली शिविर का आयोजन किया गया। पहले दिन 42262 रुपए और दूसरे दिन 35418 रुपए की वसूली हुई, कुल मिलाकर 77670 रुपए जुटाए गए। नगर पर्षद ने छह वार्डों में शिविर की तिथि...

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादThu, 19 Sep 2024 04:51 PM
share Share

दाउदनगर,संवाद सूत्र। दाउदनगर शहर के वार्ड स़. 26 व 27 के गृहस्वामियों के लिए दो दिवसीय होल्डिंग टैक्स वसूली शिविर प्राथमिक विद्यालय पटेल नगर में लगाया गया। शिविर के दूसरे दिन 35418 रुपए की वसूली की गई। सिटी मैनेजर विनय प्रकाश ने बताया कि दो दिवसीय शिविर के पहले दिन 42262 रुपए बकाया होल्डिंग टैक्स की वसूली की गई थी। इस प्रकार 77670 रुपए की वसूली की गई। नगर पर्षद के टैक्स दारोगा मनोज कुमार गुप्ता के नेतृत्व में कर संग्राहक रामप्रवेश कुमार व धनंजय कपूर की टीम ने होल्डिंग टैक्स की वसूली की। बताया गया कि बकाया होल्डिंग टैक्स की वसूली के लिए शहर में वार्ड वार शिविर लगाया जा रहा है ताकि गृहस्वामियों को सुविधा हो। पूर्व निर्धारित तिथि के अनुसार शिविर का समापन गुरुवार को ही हो जाना था, लेकिन अब नगर पर्षद ने छह वार्डों के लिए शिविर की तिथि में विस्तार किया है। सिटी मैनेजर ने बताया कि वार्ड संख्या 10, 11, 23 व 24 के लिए पटना के फाटक चुड़ी बाजार दुर्गा स्थान में शुक्रवार व शनिवार को फिर से शिविर लगाया जाएगा। वार्ड संख्या के 22 व 25 के लिए सूर्य मंदिर के पास 23 व 24 सितंबर को शिविर लगाया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें