पंचायत के सभी वार्डों में नियमित रूप से हो कचरा का उठाव
सिकटी प्रखंड के मनरेगा सभाभवन में एक समीक्षा बैठक हुई, जिसमें स्वच्छता कर्मियों को साप्ताहिक कार्य का लक्ष्य दिया गया। बीडीओ परवेज आलम ने कर्मियों से ईमानदारी से कार्य करने का अनुरोध किया। बैठक में...

स्वच्छता से जुड़े कर्मियों को मिला साप्ताहिक कार्य का लक्ष्य सिकटी स्वच्छता कर्मियों के साथ बीडीओ ने की समीक्षा बैठक सिकटी। एक संवाददाता सिकटी प्रखंड के मनरेगा सभाभवन में स्वच्छता कर्मी और स्वच्छता पर्यवेक्षकों के साथ शुक्रवार को एक समीक्षा बैठक हुई। सिकटी बीडीओ सह स्वच्छता नोडल पदाधिकारी परवेज आलम की अध्यक्षता में स्वच्छता के विभिन्न आयामों पर समीक्षा के बाद स्वच्छता से जुड़े सभी कर्मियों को साप्ताहिक कार्य का लक्ष्य दिया गया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता से जुड़े कर्मी ईमानदारी पूर्वक कार्य करें। अभियान का उद्देश्य स्वच्छ गांव-स्वच्छ समाज का निर्माण करना है। इस दौरान बीसी रमण कुमार ने मॉडल गांव वेरिफिकेशन को लेकर स्वच्छता पर्यंवेक्षकों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।
अधिकारियों ने मॉडल गांव और ओडीएफ के बीच के संबंध को विस्तार से समझाया। सभी स्कूलों व आंगनबाडी केंद्रों पर विशेष रूप से साफ-सफाई को लेकर निर्देशित किया गया। बीसी ने सभी स्वच्छता पर्यवेक्षकों को निर्देश देते हुए कहा कि पंचायत के सभी वार्डों में नियमित रूप से कचरा का उठाव होना चाहिए। स्वच्छता से जुड़े सभी कर्मियों को साप्ताहिक कार्य का लक्ष्य दिया गया। पंचायत के सभी वार्डों में दैनिक कार्य से संबंधित गतिविधियों का स्वच्छता मित्र एप पर अपलोड करने का निर्देश बीसी ने दिया। उन्होंने स्वच्छता पर्यवेक्षकों को प्रतिदिन दो वार्डों में कचरा उठाव कार्य का निरीक्षण करने का निर्देश दिया। साथ हीं स्वच्छता से जुड़े सभी कर्मियों को स्वच्छता से जुड़ी गतिविधियों का सेल्फी प्रखंड स्तरीय ग्रुप में डालने का निर्देश दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।