Shivdeep Lande s Tour in Raniganj Advocating Youth Empowerment and Change in Bihar युवाओं को आगे बढ़ाना लक्ष्य, बिहार में परिवर्तन की जरूरत: शिवदीप लांडे, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsShivdeep Lande s Tour in Raniganj Advocating Youth Empowerment and Change in Bihar

युवाओं को आगे बढ़ाना लक्ष्य, बिहार में परिवर्तन की जरूरत: शिवदीप लांडे

पूर्व आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे ने रविवार को रानीगंज क्षेत्र का भ्रमण किया। उनकी यात्रा बौसीं बाजार से शुरू होकर कालाबलुवा में समाप्त हुई। लांडे ने बिहार में युवाओं के लिए बदलाव की आवश्यकता पर जोर...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाMon, 28 April 2025 02:39 AM
share Share
Follow Us on
युवाओं को आगे बढ़ाना लक्ष्य, बिहार में परिवर्तन की जरूरत: शिवदीप लांडे

रविवार को शिवदीप लांडे ने किया रानीगंज क्षेत्र का भ्रमण बौसीं बाजार से शुरू हुए यात्रा कालाबलुवा में हुआ समाप्त

रानीगंज। एक संवाददाता।

पूर्व आईपीएस अधिकारी व हिंद सेना के संयोजक शिवदीप वामनराव लांडे ने रविवार को रानीगंज क्षेत्र का भ्रमण किया। क्षेत्र भ्रमण के दौरान जगह-जगह पर शिवदीप लांडे का स्वागत किया गया। बौसीं बाजार से यात्रा की शुरुआत हुई कई जगहों पर पदयात्रा करते हुए बौसीं बाजार से बसेटी बाजार, मिल चौक, डाकबंगला चौक होते हुए रानीगंज बाजार पहुंची। रानीगंज बाजार स्थित काली मंदिर में माथा टेकने के बाद युवाओं की टोली के साथ शिवदीप लांडे कालाबलुवा पहुंचे। यहां पर मीडिया से बातचीत करते हुए शिवदीप लांडे ने बताया कि बिहार में परिवर्तन की आवश्यकता है। युवाओं को आगे बढ़ना होगा। हमने सिस्टम में रहकर बिना जाती पाती देखे काम किया है। मेरी विचारधारा युवाओं को आगे बढ़ना है। बिहार की राजनीति में जातपात के सवाल पर शिवदीप लांडे ने कहा कि बिहार के युवाओं को जात पात से आगे बढ़कर चलना होगा। बिहार में युवा बदलाव की और अग्रसर है। आज कुछ युवा नशे के शिकार होकर अपना भविष्य बर्बाद कर रहे हैं। स्मेक, कोरेक्स आदि नशा से युवाओं को दूर रहना होगा। शिवदीप लांडे ने इशारों में ही विधानसभा चुनाव के लिए रानीगंज के एक युवा चेहरे पर दांव खेलने की बात कही। शिवदीप लांडे के पदयात्रा में हजारों की संख्या में स्थानीय लोग शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।