गला दबाकर विवाहिता की हत्या, प्राथमिकी दर्ज
नरपतगंज प्रखंड के रेवाही पंचायत में 22 वर्षीय विवाहिता शबनम खातून की गला दबाकर हत्या कर दी गई। आरोप है कि ससुराल पक्ष ने इसे आत्महत्या का रूप देने के लिए उसके मुंह में जहर डाला। मृतका के पिता ने पुलिस...

नरपतगंज(अररिया)(ए.सं.)। नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के रेवाही पंचायत के वार्ड संख्या 06 में मंगलवार की शाम 22 वर्षीया विवाहिता की गला दबाकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए ससुराल पक्षों ने मृतका के मुंह में जहर लगाने का भी आरोप लगाया है। मृतका शबनम खातून फरही पंचायत के वार्ड संख्या चार निवासी मोहम्मद नूरुल की बेटी थी। पीड़ित पिता मोहम्मद सनवारुल के आवेदन पर नरपतगंज पुलिस ने सास-ससुर व देवर के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई हे। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतका शबनम खातून की शादी दो वर्ष पूर्व रेवाही पंचायत के सनवारुल के बेटे अरशद से हुई थी।
इन दिनों उनका पति दूसरे प्रदेश में रहकर मजदूरी करता है। मृतका के पिता का आरोप है कि उसकी पुत्री के आधार कार्ड पर उसके ससुराल पक्ष के लोग लोन लेना चाहते थे। न लोन लेने का दबाब बना रहे थे लेकिन शबनम का कहना था कि वह अपने आधार कार्ड पर सिर्फ एक ही लोन लेना चाहती हैं। इसी बात को लेकर दो दिन पूर्व शबनम के साथ मारपीट भी की गई थी जिसकी सूचना उन्होंने अपने पिता को दी थी। आरोप है कि शबनम जब लोन लेने के लिए तैयार नहीं हुई तो ससुराल पक्ष के लोगों ने गला दबाकर उनकी हत्या कर दी। आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए की जा रही छापेमारी घटना को लेकर मृतका के पिता मोहम्मद सनवारुल ने नरपतगंज थाना में सास ससुर देवर आदि पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष कुमार विकास ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।