Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़अररियाMP Pradeep Kumar Singh Promotes Cleanliness Campaign in Raniganj Amidst Meeting Disruption

स्वच्छता पखवाड़ा: सांसद ने लोगों को साफ सफाई के गिनाए फायदे

रानीगंज में सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने अधिकारियों के साथ बैठक की, लेकिन अंचलाधिकारी के अनुपस्थिति के कारण बैठक नहीं हो सकी। इसके बाद, उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं को स्वच्छता पखवाड़े के बारे में जागरूक...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाThu, 19 Sep 2024 06:58 PM
share Share

रानीगंज । एक संवाददाता गुरुवार को अधिकारियों के साथ बैठक करने सांसद प्रदीप कुमार सिंह रानीगंज अंचल कार्यालय में पहुंचे थे, लेकिन अंचलाधिकारी के किसी सरकारी कार्य से बाहर जाने से बैठक नहीं हो सकी। इसके बाद सांसद भाजपा कार्यकर्ताओं से साफ सफाई के प्रति जागरूक किया। मौके पर सांसद ने कहा कि 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा चल रहा है। महात्मा गांधी ने आजादी से पहले ही स्वच्छ भारत और स्वस्थ भारत का सपना देखा था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा हाल ही में सफाई कर्मियों के पैर धुलाये गए थे, केंद्र की योजनाओं के द्वारा का करोडों लोगों को शौचालय बनवाया गया ताकि लोग गंदगी से दूर रहे। आज गांव घर में लोगों को साफ सफाई से रहने की आवश्यकता है। इस मौके पर भाजपा जिला मंत्री कृष्ण कुमार सेनानी, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष सुमन झा, अमन राज, कृष्णदेव मेहता, बगुलाहा पंचायत के मुखिया प्रिंस भिक्टर, समाजसेवी आजाद जायसवाल, जुबेर आलम आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें