Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़अररियाLivelihood Workers Protest in Bihar Demand for Fair Compensation

मानदेय की मांग को ले सीएम का पुतला दहन

फारबिसगंज में जीविका दीदियों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि सरकार मानदेय में कटौती कर रही है और कर्मचारियों को पहचान पत्र नहीं मिल रहे...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाThu, 19 Sep 2024 06:48 PM
share Share

फारबिसगंज, एक संवाददाता प्रखंड के सिमराहा थानाक्षेत्र के मदरगंज स्थित जीविका कार्यालय पदमा रेणु जीविका महिला कार्यालय में जीविका दीदियों ने विभिन्न मांगों को लेकर गुरुवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया एवं जीविका कार्यालय को बंद कर सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया गया। जीविका दीदियों का कहना है कि सरकार द्वारा मानदेय बढ़ाने के बजाए कटौती की जा रही है। कुछ दिन पूर्व में भी इसके खिलाफ प्रदर्शन किया गया था। इसके अलावा जीविका कर्मचारियों को आधिकारिक दस्तावेज और पहचान पत्र नहीं प्रदान किया जा रहा है। इस कारण सर्वे और अन्य सरकारी कार्यों में कठिनाइयां होती हैं। जीविका दीदींयों का कहना है कि जब तक हमारी मांगे पुरी नहीं की जाती, हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा। इस मौके पर रिंकी कुमारी, लतिका कुमारी,रूना देवी,गुड़िया कुमारी,डेजी कुमारी,संजू कुमारी,नेहा कुमारी,रुबिता कुमारी,संगीता कुमारी,आशा देवी, निभा देवी,आशा कुमारी, राज कुमारी,सबरुन निशा, कुमारी गुड्डी,ममता देवी,नीलू कुमारी,विष्णु प्रिय, गुड़िया कुमारी आदि जीविका दीदी मौजूद थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें