Fire Service Week Begins with Tribute to Martyrs in Araria शहीदों को स्मरणोत्सव कर शुरू हुआ अग्निशमन सेवा सप्ताह, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsFire Service Week Begins with Tribute to Martyrs in Araria

शहीदों को स्मरणोत्सव कर शुरू हुआ अग्निशमन सेवा सप्ताह

अररिया में अग्निशमन सेवा सप्ताह की शुरुआत सोमवार को शहीदों को श्रद्धांजलि देकर हुई। 1944 में मुंबई के फोर्ट स्ट्रिकेन जहाज में हुई अग्निकांड के शहीदों को याद किया गया। अग्निशमन विभाग ने आग से बचाव के...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाTue, 15 April 2025 03:21 AM
share Share
Follow Us on
शहीदों को स्मरणोत्सव कर शुरू हुआ अग्निशमन सेवा सप्ताह

अररिया। निज संवाददाता अग्निशमन विभाग के मार्केटिंग यार्ड स्थित कार्यालय में सोमवार को अग्निशमन सेवा सप्ताह का आगाज शहीदों को स्मरण कर हुआ। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने 1944 में मुंबई के बंदरगाह में खड़े इंग्लैंड के फोर्ट स्ट्रिकेन जहाज में भीषण अग्निकांड में शहीद हुए कर्मचारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की और सेवा भावना के अनुरूप कार्य करने का संकल्प लिया। अग्निशमालाय पदाधिकारी धनेश यादव सहित सभी कर्मियों को पिन फ्लैग लगाया गया और परेड कराया गया। अग्निशमालाय पदाधिकारी धनेश यादव ने बताया कि 1944 में मुंबई में नौ हजार टन वाले जहाज में अचानक आग लग गई थी और अग्निकांड के दौरान हुए विस्फोट में अग्निशमन का कार्य करते हुए 66 कर्मचारी शहीद हो गए थे। तब से उन शहीदों की याद में 14 अप्रैल को अग्निशमन दिवस मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि अग्निशमन सुरक्षा सप्ताह 20 अप्रैल तक मनाया जाएगा है। शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद शहर के न्यू लाइफ होस्पिटल व सिटी अस्पताल में मॉक ड्रिल कर आग से बचाव की जानकारी दी गई। इसके बाद अग्निशमन उपकरणों के रख रखाव की जानकारी के साथ आग से बचाव को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। इसके बाद जनप्रतिनिधियों के बीच जागरूकता पंपलेट बांटा गया और पिन फ्लैग लगाया गया। जिला अग्निशमन पदाधिकारी पदाधिकारी ममता कुमारी के आदेशानुसार आयोजित कार्यक्रम में विभाग के वकील आलम, सिकंदर दास, दीपक कुमार, विनय कुमार, धर्मेंद्र कुमार, धीरज कुमार आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।