Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSagarika Ghatge And Zaheer Khan Blessed With Baby Boy Share Photo With Baby And Reveal Name

सागरिका घाटगे और जहीर खान बने मम्मी-पापा, एक्ट्रेस ने बताया क्या रखा है बेटे का नाम

सागरिका घाटगे और जहीर खान मम्मी-पापा बन गए हैं। दोनों का बेटा हुआ है जिसके साथ फोटोज उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानWed, 16 April 2025 11:35 AM
share Share
Follow Us on
सागरिका घाटगे और जहीर खान बने मम्मी-पापा, एक्ट्रेस ने बताया क्या रखा है बेटे का नाम

सागरिका घाटगे और जहीर खान ने फैंस के साथ गुड न्यूज शेयर की है। दोनों पैरेंट्स बन गए हैं और उन्होंने बेबी के साथ फोटोज सोशल मीडिा पर शेयर की हैं। दोनों का बेटा हुआ है और उन्होंने बेटे के नाम की अनाउंसमेंट भी की है। पहली फोटो में आप देखेंगे कि जहीर ने बेबी को उठाया है और सागरिका ने जहीर को गले लगाया हुआ है।

वहीं दूसरी फोटो में सागरिका और जहीर ने बेबी का हाथ पकड़ा हुआ है। सागरिका ने फोटोज शेयर कर लिखा, प्यार और भगवान के आशीर्वाद के साथ हम अपने प्यारे छोटे बेटे, फतेहसिंह खान का स्वागत करते हैं।

सागरिका के इस पोस्ट को शेयर करते ही फैंस से लेकर सेलेब्स तक सभी दोनों को बधाई दे रहे हैं और बेबी पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। बता दें कि कुछ दिनों पहले सागरिका के प्रेग्नेंसी की खबर भी आई थी हालांकि एक्ट्रेस ने इस पर कुछ रिएक्ट नहीं किया था।

जहीर-सागरिका का रिलेशन

जहीर और सागरिका ने कुछ साल के रिलेशन के बाद 2017 में शादी की। शादी काफी प्राइवेट तरीके से हुई थी, लेकिन बाद में दोनों ने मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन भी दिया था।

ये भी पढ़ें:धर्म का बंधन तोड़कर जहीर से की थी शादी, अब सागरिका बोलीं- पैरेंट्स को तो…

जहीर ने एक इंटरव्यू में दोनों की लव स्टोरी के बारे में बताया था, ‘हम दोनों में से किसी एक को तो लीड लेना था तो मैंने यह फैसला लिया। हम पहले सबके साथ में मिलते थे और एक-दूसरे के साथ एंजॉय करते थे, लेकिन मुझे नहीं पता था कि वह मुझे पसंद करती हैं या नहीं। इसके बाद मैंने सागरिका को कहा कि मैं आपको डिनर पर ले जाना चाहूंगा, लेकिन सिर्फ मैं और आप, कोई और नहीं। पहले सागरिका को लगा मैं मजाक कर रहा हूं। लेकिन फिर उन्हें पता चला कि मैं सीरियस हूं। हम दोनों को लगता था कि हमारे बीच कुछ है, लेकिन कभी बोला नहीं। हम दोनों ने अपना-अपना टाइम लिया फीलिंग्स शेयर करने में।’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें