Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़अररियाBihar CPI Holds Protest Demanding Land Electricity and Infrastructure Improvements

गिदरिया ओवरब्रिज पर स्पीड कन्ट्रोल के लिए लाल, हरा, नीला संकेत लाईट लगाया जाय

अररिया में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने विभिन्न मांगों के साथ एकदिवसीय धरना दिया। कार्यकर्ताओं ने राशनकार्ड, भूमिहीनों को जमीन, बिजली कनेक्शन, और स्थानीय अवसंरचना के सुधार की मांग की। धरने में सैकड़ों...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाThu, 19 Sep 2024 07:04 PM
share Share

अररिया । निज संवाददाता भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने विभिन्न मांगों को लेकर गुरुवार को अररिया अंचल कार्यालय परिसर में एकदिवसीय धरना दिया। अंचल मंत्री अभिषेक कुमार और वदुद आलम के नेतृत्व में आयोजित धरना प्रदर्शन में पार्टी के सैकड़ो महिला व पुरुष कार्यकर्ता शामिल हुए। धरना पर बैठे भाकपा कार्यकर्ता राशनकार्ड के लिए नया आवेदन लेकर पूरे परिवार का नाम जोड़ने,सभी भूमिहीनों को बसोबास के लिए पांच डिसमल जमीन देने, अंचल कार्यालय में लंबित बास गीत पर्चा का आवेदन पर जल्द से जल्द कार्यवाई करने,बिजली विभाग में प्रीपेड मीटर कनेक्शन को वापस लेने और पूर्व की तरह पोस्ट पेड मीटर लगाने की व्यवस्था करने, गरीबों के घर से बिजली कनेक्शन काटना बन्द करने आदि की मांग कर रहे थे। वहीं गिदरिया के समीप ओवरब्रिज के ढलान पर स्पीड कन्ट्रोल के लिए लाल, हरा,नीला संकेत लाईट लगाने, रेलवे गुमटी का पूराना क्रोसिंग को खोलने, शरणपुर पंचायत के महादलित टोला से निकल कर पक्की गली ताराबाड़ी, कुर्साकांटा पक्की सड़क जाती है पर एप्रोच पुल का निर्माण करने,ऑनलाईन रसीद काटने में हो रही कठिनाई को देखते हुए, परिमार्जन की जिम्मेवारी राजस्व कर्मचारी को सुधार करने की जिम्मेदारी देने आदि की मांग की। धरना को डॉ एसआर झा, अभिषेक कुमार,कृष्ण कुमार,बबलू कुमार, तस्लीम उद्दीम आदि ने संबोधित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें