दिवंगत हवलदार देवेंद्र पासवान को श्रद्धांजलि, दी गयी सलामी
आरा फोटो 13 : बीसैप के दिवंगत हवलदार देवेंद्र पासवान को श्रद्धांजलि देते एसपी राज। भोजपुर पुलिस की ओर से बीसैप के दिवंगत हवलदार देवेंद्र पासवान को श्रद्धांजलि और शोक सलामी दी गई

आरा। भोजपुर पुलिस की ओर से बीसैप के दिवंगत हवलदार देवेंद्र पासवान को श्रद्धांजलि और शोक सलामी दी गई। नवीन पुलिस केंद्र में सोमवार की सुबह एसपी राज और एएसपी परिचय कुमार सहित अन्य अधिकारियों की ओर से दिवंगत हवलदार को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। बता दें कि आरा-सासाराम स्टेट हाइवे पर रविवार की शाम कसाप गांव के पास तेज रफ्तार वाहन ने बाजार जा रहे बीसैप 18 के हवलदार देवेंद्र पासवान को कुचल दिया था। हवलदार देवेंद्र पासवान मधुबनी के फूल परास थाना क्षेत्र के बेल मोहन गांव निवासी अस्सी लाल पासवान के पुत्र थे। सूचना मिलने पर एसपी, एएसपी और थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।