दरबारी-अधिकारी चला रहे सरकार, नीतीश चलाते तो राहुल गांधी या मुझे नहीं रोका जाता: प्रशांत किशोर
जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गांव कल्याण बिगहा में उनको रोकने को इस बात का प्रमाण बताया है कि सरकार सीएम नहीं, उनके दरबारी और अधिकारी चला रहे हैं।

जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने आरोप लगाया है कि उनको मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गांव कल्याण बिगहा जाने से रोकना इस बात का प्रमाण है कि सरकार सीएम नहीं बल्कि कुछ दरबारी और अधिकारी चला रहे हैं। प्रशांत किशोर ने नीतीश की तारीफ करते हुए कहा कि उनके 20 साल के शासन के इतिहास में कभी किसी विरोधी दल के नेता को कोई कार्यक्रम करने से नहीं रोका गया है। उन्होंने कहा कि दरभंगा में राहुल गांधी को रोकना और कल्याण बिगहा गांव में जाने से उनको रोकना यही बताता है कि सरकार नीतीश कुमार नहीं चला रहे हैं।
जन सुराज पार्टी के पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह के नाम के ऐलान के वक्त पत्रकारों के सवाल के जवाब में प्रशांत किशोर ने कहा- “आज तक बिहार मे्ं ऐसा नहीं होता था। नीतीश ने कभी ऐसा नहीं किया 20 साल में कि विरोधी दल का नेता कार्यक्रम ना कर सके। ये दिखाता है और हमारी बात को पुख्ता करता है कि नीतीश सरकार को नहीं चला रहे हैं। मेरा कार्यक्रम हो या राहुल गांधी का कार्यक्रम, ये बताता है कि कहीं न कहीं कमान और कंट्रोल नीतीश के हाथ से चला गया है और कुछ दरबारी और अधिकारी अपनी समझ से चल रहे हैं। ये नेता का डर नहीं है, दरबारियों और अधिकारियों का डर है। ये नई चीज शुरू हो रही है। ये गलत है।”
1250 परिवार के MP-MLA गिनाते थे प्रशांत; अध्यक्ष उदय सिंह राजनीतिक घराने से, मां-बहन भी सांसद थीं
प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रशांत किशोर के बगल में बैठे नीतीश के पुराने सहयोगी और जेडीयू के अध्यक्ष रह चुके पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने भी इस बात को आगे बढ़ाया। उन्होंने बताया- “2006 में सीपीआई-माले की एक रैली थी। चीफ सेक्रेटरी ने कहा कि रैली नहीं होने देंगे, पता नहीं क्या-क्या तोड़फोड़ और बवाल करेंगे। नीतीश कुमार ने कहा कि हम लोग भी रैली, धरना, प्रदर्शन करके ही यहां आए हैं। नीतीश कुमार ने मुझसे कहा कि चीफ सेक्रेटरी को कहिए कि रैली तो होगी ही, गर्मी का दिन है तो पानी का टैंकर पर्याप्त मात्रा में रहना चाहिए।”
आरसीपी सिंह की पार्टी प्रशांत किशोर की जन सुराज में विलीन, एक हुए नीतीश कुमार के दो विरोधी
आरसीपी सिंह ने आगे कहा- “यहां सरकार कोई चला नहीं रहा है। सरकार चल भी नहीं रही है। सब अपनी-अपनी रोटी सेंक रहे हैं जो ना बिहार के हित में है, ना नीतीश के हित में है। लोकतंत्र की धरती पर राहुल गांधी दरभंगा नहीं जा सकते, प्रशांत किशोर कल्याण बिगहा नहीं जा सकते। , बाहर लोग क्या बोलेगा। ये अच्छा नहीं है।”