Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsPolice Raid in Arwal Destroys 1700 Liters of Illegal Mahua and Arrests Woman with Desi Liquor
अरवल के महादलित टोले पर चलाई गई शराब के खिलाफ अभियान
अरवल, निज संवाददाता।जिसमे 1700 लीटर जावा महुआ बिनष्ट किया गया एवं महमदपुर नरगा मूसहरी से एक महिला को 11 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादMon, 19 May 2025 10:12 PM

अरवल, निज संवाददाता। एएलटीएफ प्रभारी धीरज कुमार एवं पुरी टीम के द्वारा करपी थाना के सहयोग से रामापुर मूसहरी, खजुरी मूसहरी, मखमिलपुर मूसहरी एवं महमदपुर नरगा मूसहरी में बिधिवत छापेमारी की गयी। जिसमे 1700 लीटर जावा महुआ बिनष्ट किया गया एवं महमदपुर नरगा मूसहरी से एक महिला को 11 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। उस महिला का नाम श्यामजीरा देवी पति मोहन मांझी जिसे करपी थाना को सुपुर्द किया गया। इस मामले में करपी थाना में केस दर्ज किया गया है एवं गिरफ्तार शराब कारोबारी को जेल भेजा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।