Violent Clash in Arwal Two Injured and Cases Filed सकरी में दो पक्षों में मारपीट, 11 लोगों पर केस दर्ज, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsViolent Clash in Arwal Two Injured and Cases Filed

सकरी में दो पक्षों में मारपीट, 11 लोगों पर केस दर्ज

अरवल, निज संवाददाता। दोनों जख्मी सदर अस्पताल में इलाज कराया गया है। इलाज के बाद दोनों जख्मी के द्वारा सदर थाने में केस दर्ज कराया गया है।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादMon, 19 May 2025 10:12 PM
share Share
Follow Us on
सकरी में दो पक्षों में मारपीट, 11 लोगों पर केस दर्ज

अरवल, निज संवाददाता। सदर थाना क्षेत्र के सकरी चौकी में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई है जिसमें एक तरफ से रवि रंजन कुमार जख्मी हुए हैं तो दूसरे तरफ से कमल किशोर जख्मी हुए हैं दोनों जख्मी सदर अस्पताल में इलाज कराया गया है। इलाज के बाद दोनों जख्मी के द्वारा सदर थाने में केस दर्ज कराया गया है। रवि रंजन कुमार ने आरोप लगाया है कि घर पर बैठे थे तभी लोगों के द्वारा अचानक आकर गाली गलौज करते हुए मारपीट किया गया है। इस मामले में रवि रंजन कुमार के बयान पर छह लोगों पर नामजद प्राथमिक की दर्ज की गयी है।

दूसरे पक्ष से कमल किशोर सिंह के आवेदन पर पांच लोगों पर नामजद केस दर्ज किया गया है। सदर थाना अध्यक्ष मोहम्मद अली साबरी ने बताया कि मारपीट के मामले में दोनों पक्षों की ओर से 11 लोगों पर केस दर्ज किया गया है एवं आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।