Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़आराPrivate School Meeting and Honor Ceremony Held in Bihar Education Leaders Advocate for Government Support

बेहतर शिक्षा व्यवस्था से देश की शिक्षा दर में काफी वृद्धि

-सम्मान समारोह 11 वर्ष प्राइवेट स्कूल में पढ़ा चुका हूं और उनके संचालन में होने वाली सारी परेशानियों से अवगत हूं। निश्चित रूप से इस

Newswrap हिन्दुस्तान, आराMon, 16 Sep 2024 03:01 PM
share Share

-सम्मान समारोह बिहिया, निज संवाददाता नगर के यूनिवर्सल प्लस टू पब्लिक स्कूल में प्रखंड स्तरीय निजी विद्यालयों की बैठक सह निदेशक व प्राचार्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। अध्यक्षता प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद व संचालन शिक्षक विकास कुमार ने किया। इस दौरान प्राचार्य डॉ रामजी चौधरी ने कहा कि प्राइवेट स्कूल की बेहतर शिक्षा व्यवस्था से देश की शिक्षा दर में काफी वृद्धि हुई है। सरकार को इस पर विशेष सहयोगात्मक ध्यान देने की जरूरत है। प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद ने करते हुए कहा कि मैं पूर्व में 11 वर्ष प्राइवेट स्कूल में पढ़ा चुका हूं और उनके संचालन में होने वाली सारी परेशानियों से अवगत हूं। निश्चित रूप से इस पर सरकार को ध्यान देने की जरूरत है। बैठक में सभी स्कूल संचालकों ने प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन बिहिया के अध्यक्ष सह यूनिवर्सल प्लस टू पब्लिक स्कूल के प्राचार्य नीरज कुमार सिंह की संगठन के प्रति समर्पण तथा उनके सहयोगात्मक कार्य शैली की प्रशंसा की। अध्यक्ष ने स्कूलों के निदेशक व प्राचार्य को फूल माला व मोमेंटो से सम्मानित किया। मौके पर उपाध्यक्ष उमाशंकर सिंह, सचिव डॉ गणेश कुमार, विजय कुमार गुप्ता, ओमप्रकाश सिंह, मनोज राय, डॉ रामेश्वर चौबे, मनीष कुमार, प्रिंस कुमार, धनजी कुमार, गौतम आनंद, अजय सिंह, राजू ओझा, इमामुद्दीन, किरण सिंह, सुजीत कुमार सिंह, सावित्री देवी, मोहम्मद नसीम अख्तर, मुन्ना कुमार शाह, अभय ओझा, मुकेश भट्ट, आर.के. ओझा, संतोष कुमार, मनोज ओझा सहित कई थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें