मनी राय के टोला में 13 करोड़ से कटाव निरोधी कार्य शुरू
विधायक बोले : सभी कार्य समय पर पूरे होंगे और ग्रामीण जनता को राहत मिलेगी, बड़हरा विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर गंगा कटाव निरोधी कार्य प्रारंभ हो गया है। बड़हरा विधायक सह पूर्व मं

विधायक बोले : सभी कार्य समय पर पूरे होंगे और ग्रामीण जनता को राहत मिलेगी बड़हरा, संवाद सूत्र। बड़हरा विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर गंगा कटाव निरोधी कार्य प्रारंभ हो गया है। बड़हरा विधायक सह पूर्व मंत्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने बाढ़ नियंत्रण पदाधिकारियों के साथ मनी राय के टोला में लगभग 13 करोड़ की लागत से होने वाले कटाव रोधी कार्य का शुभारंभ किया। उक्त दौरान ग्रामीण जनता और कार्यकर्ताओं ने विधायक काको फूल-माला और नारों के साथ स्वागत किया। विधायक की ओर से नारियल फोड़ कर कार्य का शुभारंभ किया गया। उक्त अवसर पर विधायक की ओर से बाढ़ कटाव निरोधी कार्य में लगे मजदूरों को अंगवस्त्र और फूल-माला के साथ सम्मानित किया गया।
विधायक ने कहा कि बड़हरा विधानसभा क्षेत्र में सभी जगह बाढ़ नियंत्रण विभाग की ओर से कटावरोधी कार्यों का आरंभ हो गया। सभी कार्य समय पर पूरा हो जाएंगे। इससे ग्रामीण जनता को राहत मिलेगी। इस अवसर पर बाढ़ नियंत्रण के कार्यपालक अभियंता अभिषेक कुमार, सहायक अभियंता कुमारी सुंदरम, कनीय अभियंता राजकुमार, संवेदक सुमन सिंह, मुकेश सिंह , पंकज सिंह , सुगानी पांडेय, रितेश पांडेय, दीपक दूबे, मुन्ना सिंह, उज्ज्वल सिंह, मनोज सिंह, गरीबन पांडेय, ह्रदयानंद पांडेय, मुखिया पांडेय, विवेक सिंह, हल्ला यादव, अशोक सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण जनता मौजूद थे । ---------- आंगनबाड़ी सेविकाओं का पोषण भी-पढ़ाई भी कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण योजना का लाभ जन-जन तक पहुंचाना हमारी प्राथमिकता : सीडीपीओ सहार, संवाद सूत्र। समेकित बाल विकास परियोजना अंतर्गत बाल विकास परियोजना कार्यालय परिसर सहार में पोषण भी पढ़ाई भी कार्यक्रम के तहत सेविकाओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। उद्घाटन बाल विकास परियोजना पदाधिकारी रेणु कुमारी ने किया। उद्घाटन के दौरान बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ने बताया कि इस योजना का लाभ जन-जन तक पहुंचाना ही हमारा प्राथमिकता है। पोषण भी और पढ़ाई भी कार्यक्रम में प्रशिक्षण उपरांत सभी सेविकाओं को अपने केंद्रों पर निर्धारित लक्ष्य के अनुसार कार्य करेंगे। बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कुमारी रेणु ने बताया कि पोषण भी पढ़ाई भी कार्यक्रम के तहत तीन दिवसीय प्रशिक्षण बैच एक 16 से 19 और बैच दो के 20 से 23 तारीख तक 74 सेविकाओं को दिया जाएगा। सेक्टर एक , दो और चार के प्रशिक्षण के दौरान आगमन व प्रस्थान फोटो एप के माध्यम से किया जाएगा। प्रशिक्षण किट भी वितरण किया गया। इस अवसर पर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी रेणु कुमारी, समन्वयक रणधीर कुमार सिंह, लिपिक रजनीकांत सेविका एवं पर्यवेक्षिका सीमा गुप्ता, आशा कुमारी, आरती देवी सुमित सभी सेविकाएं उपस्थित रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।