Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़आराDemand for Compensation After Farmer Drowns in Flooded Pit in Bihar

बखोरापुर में बाढ़ के पानी में डूबने से किसान की मौत, कोहराम

-पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की उठी मांगज जसजज ज जसय ज सज ज ज जसजज ज ज ज त त

Newswrap हिन्दुस्तान, आराWed, 18 Sep 2024 01:34 PM
share Share

-पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की उठी मांग बड़हरा, संवाद सूत्र। भोजपुर के बड़हरा थाना क्षेत्र के बखोरापुर गांव में शौच करने गये किसान की बाढ़ के गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई है। मृत किसान बखोरापुर गांव निवासी 68 वर्षीय मोहन यादव थे। मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया। हादसे की सूचना मिलते ही बड़हरा थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने अविलंब उक्त स्थल पर पहुंच ग्रामीणों की मदद से शव को पानी से निकाल उसकी शिनाख्त कर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया । परिजनों ने बताया कि किसान बीते मंगलवार की सुबह लगभग साढ़े छह बजे शौच करने बाहर गये थे। इसी दरम्यान पैर बिछलने से बगल में पानी भरे गड्ढे में गिर गये, जिससे गहरे पानी में डूबने से उनकी मौत हो गई। मृत किसान खेती-बाड़ी कर परिवार का भरण-पोषण करते थे। मृतक के दो पुत्र हैं। उद्योगपति सह समाजसेवी अजय सिंह और मुखिया रितेश सिंह ने जिला प्रशासन से पीड़ित परिवार को आपदा प्रबंधन के तहत निर्धारित सरकारी मुआवजे की राशि देने की मांग की है। सीओ रिंकू यादव ने बताया कि घटना की जांच कर पीड़ित परिवार के सदस्य को मुआवजे की राशि दी जायेगी। इसके लिए ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत पीड़ित परिवार को जानकारी देने के साथ आवश्यक कागजात देने होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें