Bihar National Savings Association Holds Triannual Elections राष्ट्रीय बचत अभिकर्ता संघ के अध्यक्ष बने सुरेंद्र व सचिव रंजय, Ara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAra NewsBihar National Savings Association Holds Triannual Elections

राष्ट्रीय बचत अभिकर्ता संघ के अध्यक्ष बने सुरेंद्र व सचिव रंजय

त्रिवार्षिक चुनाव, प्रधान डाकघर परिसर के हनुमान मंदिर प्रांगण में बिहार राज्य राद्यट्रीय बचत संघ का त्रिवार्षिक चुनाव

Newswrap हिन्दुस्तान, आराSun, 18 May 2025 07:32 PM
share Share
Follow Us on
राष्ट्रीय बचत अभिकर्ता संघ के अध्यक्ष बने सुरेंद्र व सचिव रंजय

त्रिवार्षिक चुनाव आरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के स्टेशन रोड स्थित प्रधान डाकघर परिसर के हनुमान मंदिर के प्रांगण में बिहार राज्य राष्ट्रीय बचत अभिकर्ता संघ की इकाई राष्ट्रीय बचत संघ का त्रिवार्षिक चुनाव हुआ। इस दौरान पर्ची के माध्यम से बहुमत के आधार पर सभी पदों पर निर्वाचित घोषित किये गये। संघ के मीडिया प्रभारी अनिल कुमार त्रिपाठी ने बताया कि बैठक की अध्यक्षता रामाशंकर पांडेय ने की। पूर्व निर्धारित कार्यकाल तीन वर्ष के लिए संघ के चुनाव की प्रकिया चुनाव प्रभारी तारकेश्वर प्रसाद की देखरेख में हुई। श्री प्रसाद ने गुप्त रूप से पर्ची से मिले मतों के आधार पर सुरेन्द्र प्रसाद यादव को अध्यक्ष, रंजय कुमार सिंह को सचिव व रविशंकर पाण्डेय को कोषाध्यक्ष के साथ ही संघ के सभी पदाधारियों को पुनरावृति की भी घोषणा की।

मौके पर विजय सिन्हा, संजय पाण्डेय, रामजी प्रसाद , राजू पाठक, संजय सिंह, विनोद चौधारी, लाल बाबू सिंह, विनोद केशरी, विशेश्वर राय, विपुल सिन्हा, सुभाष सिंह, राजीव रंजन, संतोष केशरी, गौरी शंकर यादव सहित अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।