Hindi Newsबिहार न्यूज़Anti social elements poured poison in pond fish worth lakhs died

असामाजिक तत्वों ने तालाब में डाला जहर, लाखों की मछलियां मरीं

जहानाबाद के एक तालाब में किसी ने जहर डाल दिया, इससे हजारों की संख्या में मछलियां मर गईं। तालाब में एक मछलीपालन किया जा रहा था। इससे मछली पालक को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, निज प्रतिनिधि, जहानाबादThu, 9 Jan 2025 07:59 PM
share Share
Follow Us on

बिहार के जहानाबाद में एसएस कॉलेज के समीप एक तालाब में जहरीला केमिकल डालकर असामाजिक तत्वों ने लाखों रुपये मूल्य की मछलियों को मार डाला। गुरुवार सुबह हल्ला होने पर मछली पालक समेत आसपास के कई लोग जुट गए। इस घटना को अंजाम किसके द्वारा दिया गया है उसे चिह्नित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस को इसकी सूचना दी गई है। मरी हुई मछलियों की संख्या 15 हजार बताई जा रही है।

इस संबंध में मछली पालक शशांक शेखर उर्फ मुन्ना शर्मा का कहना है कि वे जहानाबाद एसएस कॉलेज के समीप अपने तालाब में मछली पालन का कार्य करते हैं। अन्य दिनों की तरह बुधवार को शाम सात आठ बजे अपने घर चले गए थे। गुरुवार की सुबह उन्हें सूचना मिली कि उनके तालाब की भारी संख्या में मछलियां मरी हुई हालत में तालाब के ऊपर तैर रही हैं। वे वहां अपने परिजन के साथ आए तो तालाब की स्थिति देखकर दंग रह गए।

ये भी पढ़ें:बहरी महादेव धाम परिसर के तालाब में मर रहीं मछलियां

उनका कहना है कि किसी असामाजिक तत्व ने उनकी प्रगति से असंतुष्ट होकर तालाब में जहरीला केमिकल डाल दिया। इससे 15 हजार से अधिक बड़े आकार की मछलियां मर गईं। इस मामले की जांच की जा रही है। तालाब के अंदर और बाहर मरी हुई मछलियों का ढेर लग गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें