असामाजिक तत्वों ने तालाब में डाला जहर, लाखों की मछलियां मरीं
जहानाबाद के एक तालाब में किसी ने जहर डाल दिया, इससे हजारों की संख्या में मछलियां मर गईं। तालाब में एक मछलीपालन किया जा रहा था। इससे मछली पालक को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।
बिहार के जहानाबाद में एसएस कॉलेज के समीप एक तालाब में जहरीला केमिकल डालकर असामाजिक तत्वों ने लाखों रुपये मूल्य की मछलियों को मार डाला। गुरुवार सुबह हल्ला होने पर मछली पालक समेत आसपास के कई लोग जुट गए। इस घटना को अंजाम किसके द्वारा दिया गया है उसे चिह्नित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस को इसकी सूचना दी गई है। मरी हुई मछलियों की संख्या 15 हजार बताई जा रही है।
इस संबंध में मछली पालक शशांक शेखर उर्फ मुन्ना शर्मा का कहना है कि वे जहानाबाद एसएस कॉलेज के समीप अपने तालाब में मछली पालन का कार्य करते हैं। अन्य दिनों की तरह बुधवार को शाम सात आठ बजे अपने घर चले गए थे। गुरुवार की सुबह उन्हें सूचना मिली कि उनके तालाब की भारी संख्या में मछलियां मरी हुई हालत में तालाब के ऊपर तैर रही हैं। वे वहां अपने परिजन के साथ आए तो तालाब की स्थिति देखकर दंग रह गए।
उनका कहना है कि किसी असामाजिक तत्व ने उनकी प्रगति से असंतुष्ट होकर तालाब में जहरीला केमिकल डाल दिया। इससे 15 हजार से अधिक बड़े आकार की मछलियां मर गईं। इस मामले की जांच की जा रही है। तालाब के अंदर और बाहर मरी हुई मछलियों का ढेर लग गया है।