Hindi Newsबिहार न्यूज़Airport network will expanded in Bihar 3 greenfield 10 brownfield airports will be built their facilities will increase

बिहार में एयरपोर्ट नेटवर्क का होगा विस्तार; 3 ग्रीनफील्ड, 10 ब्राउनफील्ड हवाई अड्डे बनेंगे, इनकी बढ़ेंगी सुविधाएं

राज्य में आठ ब्राउनफील्ड एयरपोर्ट बनाये जाने का प्रावधान बजट में किया गया है। इनमें सहरसा, वाल्मीकिनगर, पूर्णिया, बेगूसराय, मुंगेर, गोपालगंज, मोतिहारी और रक्सौल में हवाई अड्डा विकसित होगा। वहीं राजगीर, सोनपुर और भागलपुर में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट का निर्माण होगा।

sandeep हिन्दुस्तान, मुख्य संवाददाता, पटनाSat, 1 Feb 2025 09:31 PM
share Share
Follow Us on
बिहार में एयरपोर्ट नेटवर्क का होगा विस्तार; 3 ग्रीनफील्ड, 10 ब्राउनफील्ड हवाई अड्डे बनेंगे, इनकी बढ़ेंगी सुविधाएं

बिहार में हवाई अड्डे के नेटवर्क का बड़ा विस्तार होगा। राजगीर, सोनपुर और भागलपुर में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट का निर्माण होगा। वहीं आठ शहरों में ब्राउनफील्ड एयरपोर्ट बनाए जाएंगे। बजटीय प्रावधानों के अनुसार राजगीर में राज्य का पहला ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनेगा। इसे अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुकूल बनाया जाएगा। राजगीर में हॉकी और फुटबॉल का अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम बन चुका है। एशियन हॉकी चैंपियनशिप का यहां सफल आयोजन भी हो चुका है। अब क्रिकेट स्टेडियम का काम अंतिम चरण में है। राजगीर में राज्य के प्रथम खेल विश्वविद्यालय की स्थापना भी हो चुकी है। ऐसे में अंतरराष्ट्रीय विमानों के अनुकूल इसे तैयार किया जाएगा।

इसके अलावा राज्य में आठ ब्राउनफील्ड एयरपोर्ट बनाये जाने का प्रावधान बजट में किया गया है। इनमें सहरसा, वाल्मीकिनगर, पूर्णिया, बेगूसराय, मुंगेर, गोपालगंज, मोतिहारी और रक्सौल में हवाई अड्डा विकसित होगा। हाल ही में एएआई की टीम ने राज्य के कई जिलों में हवाई अड्डा की फिजिबिलिटी के लिए दौरा भी किया था। डेहरी ओनसोन में अफसरों की टीम ने फिजिबिलिटी देखी, लेकिन यहां हवाई अड्डा के अनुकूल परिस्थितियां नहीं दिखी हैं।

ये भी पढ़ें:बजट में बमबम बिहार: बीजेपी-जेडीयू का जोश हाई, कांग्रेस बोली- सपना बेच रही सरकार

बिहटा में वायु सेना के एयरपोर्ट को नागरिक एयरपोर्ट के रूप में विकसित करने की प्रक्रिया में तेजी आई है। एयरपोर्ट के निर्माण के लिए टेंडर की प्रक्रिया भी अंतिम चरण में है। टर्मिनल भवन के निर्माण के लिए मिली जमीन की चहारदिवारी हो चुकी है। यहां से बड़े जहाज भी उतर सकें इसके लिए रनवे विस्तार की योजना पर काम चल रहा है। पार्किंग व अन्य निर्माण के लिए 8 एकड़ और जमीन की मांग एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने बिहार सरकार से की है। बिहार सरकार ने 8.44 एकड़ जमीन अधिग्रहण करने के लिए जिला प्रशासन को 16 करोड़ 32 लाख की राशि भी उपलब्ध करा दी है। इस 8.44 एकड़ जमीन के अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है। बिहटा में रनवे की लंबाई अभी 8200 फीट है। इसे 12 हजार फीट करने के लिए 191.8 एकड़ और जमीन की जरूरत है। 191.8 एकड़ जमीन अधिग्रहण करने के लिए प्रक्रिया चल रही है। इसके लिए जिला प्रशासन ने एक कमेटी बनाई है।

कनेक्टिविटी बढ़ेगी, रोजगार के अवसर पैदा होंगे

बिहटा एयरपोर्ट बन जाने के बाद पटना एयरपोर्ट पर दबाव कम होगा। यही नहीं बक्सर, भोजपुर, छपरा, नालंदा, पटना जिले समेत अन्य जिले के लोगों की कनेक्टिविटी बढ़ेगी। रोजगार के अवसर पैदा होंगे। कनेक्टिविटी शुरू होने से कारोबार भी बढ़ेगा। बड़ी-बड़ी कंपनियों का बिहटा और आसपास इलाकों में निवेश बढ़ेगा। पटना से बिहटा तक का इलाका और विकसित होगा।

ये भी पढ़ें:सब कुछ गुजरात को मिला, बिहार को ठेंगा; बजट को तेजस्वी ने बताया जुमलेबाजी

12 हजार फीट रनवे हो जाने पर उतर सकेंगे बड़े जहाज

बिहटा एयरपोर्ट के रनवे विस्तार 12 हजार फीट तक होने से यहां एयरबस 120 और बोईंग 737 समेत अन्य बड़े इंटरनेशनल विमान उतर सकेंगे। 12 हजार फीट रनवे होने से 350 मीटर की विजिबलिटी में भी विमानों की आवाजाही होगी। पटना एयरपोर्ट पर न्यूनतम दृश्यता 1000 मीटर है। पटना एयरपोर्ट के रनवे की लंबाई 6800 फीट है।

ये भी पढ़ें:हवाई अड्डा,अस्पताल की सौगात; भागलपुर को CM नीतीश का 1234 करोड़ का गिफ्ट
ये भी पढ़ें:केंद्रीय बजट का बिहार CM नीतीश ने किया स्वागत, बोले- मिडिल क्लास को बेनिफिट

पटना एयरपोर्ट विकसित होगा

पटना एयरपोर्ट का नया टर्मिनल भवन फरवरी के अंत तक बनकर तैयार हो जाएगा। यहां प्रतिघंटे 4300 यात्रियों के बैठने की सुविधा होगी। अभी 1300 है। बहुमंजिली पार्किंग में 700 वाहनों को लगाया जा सकेगा। विमानों के लिए 11 पार्किंग बन रही है। इनमें पांच एयरोब्रिज बन रहे हैं। टर्मिनल भवन दो मंजिला है जिसे एलिवेटेड रास्ते से जोड़ा गया है। अप्रैल में इसे शुरू करने की योजना है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें