Hindi Newsबिहार न्यूज़Union Budget 2025 Bihar BJP JDU josh high Congress says Modi govt selling dreams

बजट में बमबम बिहार: बीजेपी-जेडीयू का जोश हाई, कांग्रेस बोली- सपना बेच रही मोदी सरकार

नरेंद्र मोदी सरकार के बजट में बिहार के लिए कई ऐलान हुए, जिससे बीजेपी और जेडीयू के नेताओं का जोश चरम पर है। वहीं, कांग्रेस ने कहा कि बिहार में चुनाव है इसलिए मोदी सरकार सपना बेच रही है।

Jayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSat, 1 Feb 2025 01:46 PM
share Share
Follow Us on
बजट में बमबम बिहार: बीजेपी-जेडीयू का जोश हाई, कांग्रेस बोली- सपना बेच रही मोदी सरकार

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के बजट 2025 में बिहार पर विशेष फोकस रहा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को अपने बजट भाषण में बिहार में नए ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट, मखाना बोर्ड के गठन समेत कई अहम घोषणाएं कीं। इसके बाद चुनावी साल में बिहार की सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और जनता दल यूनाइडेट (जेडीयू) के नेताओं का जोश हाई है। वहीं, विपक्ष ने इस बजट पर निराशा जताई है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि बिहार में चुनाव हैं, इसलिए मोदी सरकार सपना बेचने का काम कर रही है।

केंद्रीय बजट में बिहार के लिए कोसी पश्चिमी कोसी नहर परियोजना, फूड टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट की स्थापना, नए ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट का निर्माण, मखाना बोर्ड की स्थापना, आईआईटी पटना के विस्तार जैसी घोषणाएं की गईं। बिहार के बीजेपी अध्यक्ष और नीतीश सरकार में मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि इस बजट में बिहार के लिए चिंता की गई है। उड़ान योजना के तहत बहुत से हवाई अड्डों की शुरुआत की जानी है। एक्सप्रेसवे और मेडिकल कॉलेज बनाए जाने हैं। मोदी सरकार में बिहार को विकसित करने के लिए हर तरह के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें:ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट, मखाना बोर्ड; बिहार को बजट में क्या-क्या मिला

चुनाव से कोई लेना-देना नहीं- राजीव प्रताप रूडी

सारण से बीजेपी के सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि बिहार आज भी बहुत पिछड़ा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने महसूस किया कि बिहार को कुछ देना चाहिए, तो इस पर किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए। भारत सरकार बिहार के बारे में सोच रही है तो यह भी देश का ही अंग है। रूडी ने बजट घोषणाओं का आगामी विधानसभा चुनाव से कोई संबंध होने का भी दावा किया।

मिथिला की मांग पूरी हुई- जेडीयू

जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद संजय झा ने बजट पर बोलते हुए कहा कि बिहार के लिए सबसे बड़ी घोषणा ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट की है। मखाना बोर्ड बनाया जाएगा, जिससे कोसी और मिथिलांचल के किसानों को फायदा मिलेगा। मखाने की आजकल वैश्विक मांग है। पश्चिमी कोसी नहर मिथिला क्षेत्र की बड़ी मांग थी, जिसे पूरा कर दिया गया है। पूरी तरह से यह बजट बिहार के लिए बहुत ही सुखद है।

ये भी पढ़ें:वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की साड़ी का बिहार से कनेक्शन, क्या बोले संजय झा?

मखाना बोर्ड बनने से क्या हो जाएगा- बिहार कांग्रेस अध्यक्ष

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि किसान, मजदूर, युवाओं और गरीबों की जो हालत है, उस पर कुछ नहीं बोला गया। वादाफरोशी परोसने से कुछ नहीं होने वाला है। गरीबी और महंगाई से भारत आज भी कराह रहा है। बिहार में पहले क्या नहीं था और अब क्या ही होने वाला है। मखाना बोर्ड बनने से क्या हो जाएगा। हम दुखी हैं और गुस्से में हैं। पिछले तीन चुनावों से बिहार से मोदी सरकार को जीताकर भेज रहे हैं, फिर भी कुछ नहीं हो रहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें