Hindi Newsबिहार न्यूज़Gujarat got everything Bihar was denied Tejashwi called the budget a gimmick

सब कुछ गुजरात को मिला, बिहार को ठेंगा; बजट को तेजस्वी ने बताया जुमलेबाजी

नेता प्रतिपक्ष ने तेजस्वी यादव ने कहा बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं मिला, कोई विशेष पैकेज नहीं मिला, बिहार एक गरीब राज्य है। बजट में आम लोगों को कोई राहत नहीं दी गई है। ये सिर्फ जुमलेबाजी और हवाबाजी है।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, हाजीपुरSat, 1 Feb 2025 03:01 PM
share Share
Follow Us on
सब कुछ गुजरात को मिला, बिहार को ठेंगा; बजट को तेजस्वी ने बताया जुमलेबाजी

मोदी सरकार के बजट 2025 में बिहार के लिए कई अहम योजनाओं की घोषणा हुई्ं। जिसमें नए ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट, मखाना बोर्ड समेत कोसी-मिथिला को भी बड़ी सौगात दी गई हैं। हालांकि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस बजट को जुमलेबाजी करार दिया है। उन्होने कहा कि सब कुछ गुजरात को मिला है, बिहार को सिर्फ ठेंगा दिया है। केंद्र सरकार ने राज्य के साथ सौतेला व्यवहार किया है। गांव, ग्रामीणों के लिए एक छलावा है।

तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं मिला, कोई विशेष पैकेज नहीं मिला, बिहार एक गरीब राज्य है। इस बजट में आम लोगों को कोई राहत नहीं दी गई है। उन्होने कहा बजट में बिहार को कुछ भी नया नहीं मिला, केवल जुमलेबाजी है। बिहार का चुनाव आएगा फिर मीठी-मीठी बातें होंगी, काम की बात नहीं होगी। जो घोषणा की गई हैं, पुरानी बातें हैं। जो घोषणा की गई उसका बजट क्या हुआ, कोई बजट तय नहीं है। क्या होगा कब होगा कोई पता नहीं।

ये भी पढ़ें:बजट पर चिराग पासवान बोले- मजबूती मिलेगी, अखिलेश सिंह ने बताया छलावा
ये भी पढ़ें:बजट में बमबम बिहार: बीजेपी-जेडीयू का जोश हाई, कांग्रेस बोली- सपना बेच रही सरकार

मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए तेजस्वी ने कहा कि वो बिल्कुल अचेत अवस्था में हैं, और थाली पीट रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पूछा जाता है कि विशेष राज्य का दर्जा कब मिलेगा कुछ बोलते नहीं हैं, पद यात्रा निकाल रहे हैं। तेजस्वी ने कहा रेल का भाड़ा महंगा होता जा रहा है, इस पर कोई राहत नहीं दी गई है। पहले जब बजट आता था, तो रेल का अलग से बजट आता था। अब तो रेलवे को खत्म ही कर दिया गया। पहले लोगों में उत्सुकता रहती थी, कौन सी नई रेल मिलेगी, कहां- कहां हॉल्ट होगा। ये सब खत्म हो गया। बजट में बिहार को न तो कुछ मिला है, और न ही ये कुछ देना चाहते हैं। ये सिर्फ जुमलेबाजी और हवाबाजी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें