Hindi Newsबिहार न्यूज़Gift of airport hospital sports complex CM Nitish mega gift of Rs 1234 crore to Bhagalpur

हवाई अड्डा, अस्पताल, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की सौगात; भागलपुर को CM नीतीश का 1234 करोड़ का मेगा गिफ्ट

प्रगति यात्रा के चौथे चरण के दौरान सीएम नीतीश ने भागलपुर को 1234 करोड़ का मेगा गिफ्ट दिया। जिसमें नये ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे, नये अंतर्राज्यीय बस अड्डे का निर्माण किया जायेगा। इसके अलावा जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलज एवं अस्पताल में कैंसर के इलाज के लिए सुपर स्पेशियलिटी विभाग की सुविधा विकसित की जायेगी।

sandeep हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 1 Feb 2025 08:38 PM
share Share
Follow Us on
हवाई अड्डा, अस्पताल, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की सौगात; भागलपुर को CM नीतीश का 1234 करोड़ का मेगा गिफ्ट

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को भागलपुर जिले से प्रगति यात्रा के चौथे चरण की शुरुआत की। इस दौरान उन्होने जिले की 1234.25 करोड़ की 141 विकासात्मक योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने भागलपुर जिले के इंटर स्तरीय विद्यालय बहादुरपुर, सबौर के खेल मैदान में आयोजित समारोह में 1087.41 करोड़ रुपए की लागत से 83 योजनाओं का उद्घाटन तथा 146.84 करोड़ रुपए की लागत से 58 योजनाओं का रिमोट के माध्यम से शिलान्यास किया।

उन्होंने कहा कि भागलपुर में नये ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे, नये अंतर्राज्यीय बस अड्डे का निर्माण किया जायेगा। वर्तमान हवाई अड्डे पर छोटे विमानों के संचालन हेतु उड़ान योजना में इसे शामिल करने के लिए केन्द्र सरकार से अनुरोध किया जायेगा। नवगछिया अनुमंडल में स्पोर्टस काम्प्लेक्स का निर्माण किया जायेगा। जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलज एवं अस्पताल में कैंसर के इलाज के लिए सुपर स्पेशियलिटी विभाग की सुविधा विकसित की जायेगी।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ भगदड़ के मृतकों दो-दो लाख, घायलों को 50 हजार; CM नीतीश कुमार की घोषणा
ये भी पढ़ें:केंद्रीय बजट का बिहार CM नीतीश ने किया स्वागत, बोले- मिडिल क्लास को बेनिफिट

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहा है कि शहरी इलाकों में भी जीविका समूह का गठन का काम शुरू करा दिया है, जिनसे बड़ी संख्या में महिलाएं जुड़ रही हैं। आप सभी की जो भी जरूरतें होंगी उसे सरकार पूरा करेगी। हम चाहते हैं कि बिहार के विकास के साथ-साथ महिलाओं का अधिक से अधिक उत्थान हो। वे शनिवार को भागलपुर में जीविका दीदियों से रूबरू थे।

ये भी पढ़ें:बिहार ने मांगा वन नेशन, वन लेबर कार्ड, मंत्री बोले- बिहारी मजदूरों को फायदा होगा

उन्होंने कहा कि जीविका समूह से जुड़कर महिलाओं की स्थिति में काफी परिवर्तन आ रहा है। सीएम ने कहा भागलपुर दंगापीड़ितों की हर प्रकार से मदद की। वे शनिवार को भागलपुर जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं के संबंध में समाहरणालय सभागार में समीक्षात्मक बैठक की। समीक्षात्मक बैठक में भागलपुर जिले के जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने जिले के विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी दी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें