Hindi Newsबिहार न्यूज़Air service from Purnia Airport in 3 months Samrat announces airports in 7 cities of Bihar in budget 2025

पूर्णिया एयरपोर्ट से 3 महीने में उड़ेंगे विमान, बजट में बिहार के 7 शहरों में हवाई अड्डे खोलने का सम्राट का ऐलान

  • बिहार का बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि सीमांचल क्षेत्र के पूर्णिया से आगामी तीन महीने में विमान सेवा शुरू हो जाएगी। राज्य के सात शहरों में एयरपोर्ट बनाए जाएंगे।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तानMon, 3 March 2025 02:54 PM
share Share
Follow Us on
पूर्णिया एयरपोर्ट से 3 महीने में उड़ेंगे विमान, बजट में बिहार के 7 शहरों में हवाई अड्डे खोलने का सम्राट का ऐलान

Bihar Budget 2025: बिहार का बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि सीमांचल क्षेत्र के पूर्णिया से आगामी तीन महीने में विमान सेवा शुरू हो जाएगी। इसके लिए तेज गति से काम चल रहा है। तीन महीने सभी कार्यों को पूर्ण करते हुए हवाई जहाज उड़ने लगेंगे। इसके अलावे रक्सौल में ग्रीन एयरपोर्ट के साथ सात शहरों से जल्द ही हवाई अड्डा स्थापित किया जाएगा। इन शहरों से विमान सेवा शुरू करने को लेकर डबल इंजन की सरकार कृतसंकल्पित है। इसमें केंद्र सरकार का भी सहयोग मिल रहा है। बजट में किसानों और महिलाओं किसानों पर विशेष तौर पर फोकस किया गया है।

बजट पेश करते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रयास से हवाई अड्डों के निर्माण का काम तेजी से चल रहा है। अगले तीन महीने में वहां से हवाई जहाज उड़ने लगेंगे। इसके साथ साथ सीएम नीतीश कुमार के आग्रह पर केंद्र सरकार ने राजगीर, भागलपुर के सुल्तानगंज और रक्सौल में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनाने का निर्णय लिया है।। इसके साथ साथ सुपौल, मधुबनी, सहरसा और मुजफ्फरपुर में भी हवाई सेवा जल्द शुरू होगी।

ये भी पढ़ें:बिहार बजट 3 लाख 17 हजार करोड़ का, सम्राट चौधरी का शिक्षा पर जोर; खास बातें

इसके अलावे किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए सरकार कृषि उत्पादन बाजार समिति को फिर से चालू किया जाएगा। सरकार ने निर्णय लिया है कि नाबार्ड से 1289 करोड़ का से लोन लेकर राज्य के 21 जिलों में बाजार समिति को पूुनर्जीवित किया जाएगा। कालक्रम में सरकार सभी 38 जिलों में बाजार समिति सुचारु रूप से संचालित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:बजट से पहले विपक्षी दलों का हंगामा, इन मांगों पर विधानसभा के गेट पर प्रदर्शन
ये भी पढ़ें:बिहार बजट में दिखी आधी आबादी की धमक; महिला हाट, जिम और पिंक बसों की सौगात

महिलाओं के सशक्त बनाने के लिए सभी शहरों में महिलाओं के वेंडिंग जोन बनाया जाएगा जहां राज्य की नारी शक्ति अपना व्यापार कर आर्थिक रूप से सबल बनेंगी। राज्य के प्रमुख शहरों में कामकाजी महिलाओं के लिए हॉस्टल बनाए जाएंगे। शहरों में महिलाओं के लिए पिंक बस सेवा की शुरूआत होगी जिनमें सवारी के साथ साथ ड्राइवर और कंडक्टर भी महिलाएं ही होंगी। छठ पर्व को धार्मिक पयर्टन के रूप में विकसित किया जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें