Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar Budget 2025 Ruckus by opposition parties before the budget demonstrated at assembly gate on these demads

Bihar Budget 2025: बजट से पहले विपक्षी दलों का हंगामा, इन मांगों पर विधानसभा के गेट पर किया प्रदर्शन

  • राजद के विधायकों ने कहा कि यह एनडीए सरकार का अंतिम बजट है। सरकार को बिहार की जनता के लिए दिल खोल देना चाहिए। विधवा पेंशन की रकम बढ़ा कर 1500 रुपए की जाए और बुजुर्गों का पेशन बढाया जाए।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, पटनाMon, 3 March 2025 11:52 AM
share Share
Follow Us on
Bihar Budget 2025: बजट से पहले विपक्षी दलों का हंगामा, इन मांगों पर विधानसभा के गेट पर किया प्रदर्शन

Bihar Budget 2025: बिहार में आज बजट पेश किया जाएगा। वित्त मंत्री सह डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी नीतीश कुमार की मौजूदा सरकार का बजट पेश करेंगे। माना जा रहा है कि बजट का आकार तीन लाख करोड़ से बड़ा होगा जिसमें इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सरकार लोक लुभावन योजनाओं का प्रस्ताव पेश करेगी। दो दिनों के अवकाश के बाद आज सोमवार को बजट सत्र की कार्रवाई जारी है। इस बीच विपक्षी दल राजद, वाम दल, कांग्रेस के विधायकों ने सदन के बाहर हंगामा प्रदर्शन किया। विपक्षी नेताओं ने हाथ में तख्ती लेकर सरकार से कई मांगें भी की और अपनी मांगों के समर्थन में नारे लगाए।

लालू-तेजस्वी की पार्टी राजद के विधायकों ने कहा कि यह एनडीए सरकार का अंतिम बजट है। अगली बार तेजस्वी यादव सरकार बजट पेश करेगी। राजद विधायक मुकेश कुमार रौशन ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि अपने अंतिम बजट में सरकार को बिहार की जनता के लिए दिल खोल देना चाहिए। विधवा पेंशन की रकम बढ़ा कर 1500 रुपए की जाए और बुजुर्गों का पेशन बढाया जाए।

ये भी पढ़ें:Live: वित्त मंत्री सम्राट चौधरी पेश करेंगे बिहार बजट, सदन में नीतीश कुमार मौजूद

उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव की माई-बहिन योजना के अनुरूप महिलाओं को प्रति माह 2500 देने की घोषणा करना चाहिए। इसके अलावे दो सौ यूनिट बिजली फ्री और पांच सौ में रसोई गैस सिलेंडर देने का ऐलान करना चाहिए। राजद विधायक रणविजय ने कहा कि अगर सरकार विधवा, विकलांग के पेंशन में बढ़ोत्तरी नहीं करती तो सत्ता छोड़ देना चाहिए।

ये भी पढ़ें:तेजस्वी यादव के तरकश से कितने तीर उड़ाएंगे सम्राट चौधरी?

विपक्षी विधायकों ने यह भी कहा कि एनडीए ने 20 वर्षों तक शासन किया है, अब यह अंतिम बजट है। इसके बाद अगले वर्ष से तेजस्वी यादव बजट प्रस्तुत करेंगे। बिहार में वर्तमान में सरकार का कोई अस्तित्व नहीं है, अराजकता का माहौल व्याप्त है। बिहार में व्यापक भ्रष्टाचार फैला हुआ है। महागठबंधन के नेताओं ने बजट पेश होने से पहले प्रदर्शन करते हुए कहा कि विपक्षी दल जनहित के सभी मुद्दों को मजबूती और एकता के साथ उठाएंगे और बिहार में अराजकता को नहीं बढ़ने देंगे। रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी बजट को लेकर सरकार के सामने कई मांगें रखी थी।

ये भी पढ़ें:उम्र कच्ची पर जुबान पक्की है; नीतीश के खिलाफ तेजस्वी ने 75 बनाम 36 का जंग छेड़ा
अगला लेखऐप पर पढ़ें