पटना एयरपोर्ट से एयर इंडिया एक्सप्रेस की नई फ्लाइट्स का ऐलान, दो रूटों पर उड़ेंगे विमान
पटना एयरपोर्ट से एयर इंडिया की दो नई फ्लाइट्स शुरू की जा रही हैं। 15 जनवरी से पटना से बेंगलुरु और हैदराबाद के लिए ये फ्लाइट्स चलने लगेंगी।
बिहार की राजधानी पटना के लोकनायक जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा से विमानन कंपनी एयर इंडिया एक्सप्रेस की ओर से दो नई उड़ानों की घोषणा की गई है। पटना से बेंगलुरु और हैदराबाद के लिए नए साल में दो नई फ्लाइट्स का तोहफा मिलेगा। इन दोनों मार्गों पर हवाई टिकटों की लगातार बढ़ रही मांग को देखते हुए नई फ्लाइट्स शुरू की जा रही हैं। एयर इंडिया एक्सप्रेस की दो उड़ानें 15 जनवरी से उपलब्ध होंगी। इसके लिए बुकिंग शुरू हो गई है।
शिड्यूल के अनुसार पटना-बेंगलुरु फ्लाइट पटना एयरपोर्ट से सुबह 09.05 बजे उड़ान भरेगी, बेंगलुरु एयरपोर्ट पर 11.45 बजे पहुंचेगी। इंडिगो, स्पाइस जेट के बाद एयर इंडिया एक्सप्रेस तीसरी विमानन कंपनी होगी जिसकी उड़ानें इस मार्ग पर उपलब्ध होगी। पहले से इस मार्ग पर कुल चार उड़ानें उपलब्ध थीं, अब पांच हो जाएंगी।
वहीं, पटना हैदराबाद मार्ग पर भी नई फ्लाइट शुरू होने से यात्रा का नया विकल्प मिलेगा। शिड्यूल के अनुसार एयर इंडिया एक्सप्रेस की नई फ्लाइट पटना एयरपोर्ट से दोपहर 01.45 बजे उड़ान भरेगी और शाम 3.55 बजे हैदराबाद एयरपोर्ट पर उतरेगी। इसके साथ ही पटना हैदराबाद मार्ग पर कुल चार उड़ानें उपलब्ध होने से यात्रियों को यात्रा का नया विकल्प मिलेगा।