Hindi Newsबिहार न्यूज़After mai bahin maan yojna now beti yojna Tejashwi big announcement on Women Day know what the scheme is

माई-बहिन के बाद अब बेटी योजना; महिला दिवस पर तेजस्वी का चुनावी ऐलान, जानिए क्या है स्कीम?

महिला दिवस के मौके पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने माई-बहिन मान योजना के बाद एक और बड़ी घोषणा की है। उन्होने कहा कि अगर महागठबंधन की सरकार बनी तो बेटी योजना लाएंगे। जिसमें बिहार में जन्म लेने वाली बेटियों को पैदा होने के साथ ही सुविधाएं मिलेंगी। ये योजना माई बहिन मान स्कीम से अलग होगी।

sandeep हिन्दुस्तान, पटनाSat, 8 March 2025 04:10 PM
share Share
Follow Us on
माई-बहिन के बाद अब बेटी योजना; महिला दिवस पर तेजस्वी का चुनावी ऐलान, जानिए क्या है स्कीम?

बिहार में चुनावी सरगर्मी के बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने महिला दिवस पर बेटी योजना का ऐलान किया है। उन्होने कहा कि बेटी योजना एक ऐसी योजना होगी, जो माई बहिन मान योजना से अलग होगी। बिहार में जन्म लेने वाली बेटी के पैदा होने के साथ ही सभी सुविधाएं दी जाएंगी। ताकि वो अच्छे से पढ़ाई कर सकें, उनको रोजगार मिले। क्योंकि बेटियां ही बिहार का भविष्य हैं।

तेजस्वी ने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनने पर महिलाओं के मन सम्मान की रक्षा की जाएगी। जीविका दीदी का मानदेय बढ़ाया जाएगा, उनका नियमितीकरण किया जाएगा। उनके ऋण को माफ करेंगे। रसोईयों की समस्या का भी समाधान करेंगे। ये बात उन्होने शनिवार को बापू सभागार में माई बहिन महासम्मेलन में अपने संबोधन में कही।

महिलाओं से अपील करते हुए तेजस्वी ने कहा कि आने वाले विधान सभा चुनाव में एनडीए सरकार को उखाड़ फेंके। महागठबंधन की सरकार बनने पर बेटी योजना लाएंगे। इसके पहले कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने राज्य की महिलाओं से अपनी सरकार बनवाने की अपील की। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार कोई काम की सरकार नहीं है। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष रितु जायसवाल ने की।

ये भी पढ़ें:तेजस्वी की योजना नीतीश के मंत्री को लगती है गाली; RJD बोली- सद्बुद्धि दे भगवान
ये भी पढ़ें:महंगाई के दौर में सिर्फ 1600 रुपए… धरने पर बैठे रसोइयों से मिले तेजस्वी
ये भी पढ़ें:हमको तो अब तरस आता है… राबड़ी पर नीतीश के बयान पर तेजस्वी का पलटवार

आपको बता दें इससे पहले तेजस्वी ने माई-बहिन मान योजना का ऐलान किया था। और कहा था कि अगर महागठबंधन की सरकार आई तो माताओं और बहनों को 2500 रुपए हर महीने दिए जाएंगे। अब तेजस्वी ने एक और बेटी योजना की घोषणा की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।