CBSE 10th Pass Students Enrollment Process for 11th Grade in Bihar सीबीएसई बोर्ड की 11वीं कक्षा में नामांकन प्रक्रिया शुरू, Bhabua Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsCBSE 10th Pass Students Enrollment Process for 11th Grade in Bihar

सीबीएसई बोर्ड की 11वीं कक्षा में नामांकन प्रक्रिया शुरू

सीबीएसई बोर्ड से दसवीं कक्षा पास करने वाले छात्रों का 11वीं में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। छात्रों को अंक पत्र और टीसी जमा करना होगा। बिहार बोर्ड पास छात्रों को भी सीबीएसई स्कूलों में नामांकन के...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआSat, 17 May 2025 09:38 PM
share Share
Follow Us on
सीबीएसई बोर्ड की 11वीं कक्षा में नामांकन प्रक्रिया शुरू

सीबीएसई बोर्ड से दसवीं कक्षा पास करने वाले छात्र-छात्राओं को 11वीं में नामांकन के लिए करना है अंक पत्र और टीसी जमा बिहार बोर्ड पास छात्र नामांकन के लिए साइबर कैफे से कर रहे आवेदन सीबीएसई पैटर्नवाले विद्यालयों में जांच परीक्षा के बाद लेंगे नामांकन (युवा पेज की लीड खबर) भभुआ, एक प्रतिनिधि। सीबीएसई बोर्ड की 10वीं की परीक्षा पास करने वाले छात्रों का 11वीं में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। नामांकन आवेदन के साथ दसवीं का अंक पत्र, विद्यालय परित्याग पत्र संल्गन करना है। जबकि बिहार बोर्ड से मैट्रिक की परीक्षा पास छात्र अगर सीबीएसई बोर्ड से 11वीं में नामांकन कराना चाहते हैं, तो उन्हें मैट्रिक के अंक पत्र, विद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र, माइग्रेशन सर्टिफिकेट जमा करना होगा।

अगर सीबीएसई बोर्ड से दसवीं परीक्षा पास करने वाले छात्र बिहार बोर्ड से इंटरमीडिएट करना चाहते हैं, तो उन्हें बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के पोर्टल पर नामांकन के लिए अंक पत्र के साथ ऑनलाइन आवेदन करना होगा। अंक पत्र के आधार पर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मेधा सूची जारी की जाएगी। मेधा सूची के आधार पर उनका नामांकन होगा। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा फरवरी माह में परीक्षा ली गई थी और अप्रैल माह में मैट्रिक परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया था। हालांकि मैट्रिक परीक्षा का परिणाम घोषित होने के बाद छात्रों को इंटरमीडिएट में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन को लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के पोर्टल खोले जाने का इंतजार शुरू हो गया था। लेकिन, समिति द्वारा सीबीएसई का परीक्षा परिणाम घोषित किए जाने के बाद ऑनलाइन करने की तिथि घोषित की गई। छात्र आवेदन कर रहे हैं। लालापुर के पाराडाइज चिल्ड्रेन एकेडमी के निदेशक संतोष कुमार ने बताया कि उनके विद्यालय में 11वीं में नामांकन शुरू हो गया है। बच्चे फॉर्म भर रहे हैं। साक्षात्कार के बाद दाखिला लिया जाएगा। मैट्रिक की परीक्षा पास कर चुके छात्रों के अंकपत्र अभी तक विद्यालय में नहीं आ सके हैं। इस कारण इंटरमीडिएट में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले छात्रों को आवेदन के साथ सिर्फ रोल नंबर और रोल कोड मांगे जा रहे हैं। इस वजह से उन्हें नामांकन प्रक्रिया शुरू करने में कोई दिक्कत नहीं आ रही है। जिन छात्रों को दूसरे राज्य में या फिर बिहार बोर्ड से परीक्षा पास कर सीबीएसई बोर्ड के विद्यालय में नामांकन लेना है, उन्हें अंक पत्र की आवश्यकता पड़ रही है। छात्र आनलाइन अंक पत्र निकाल भी रहे हैं। छात्रों का कहना था कि शिक्षा की बेहतरी के लिए नई शिक्षा नीति बनी है। लेकिन, सेशन, नामांकन आदि पर ध्यान नहीं दे रही है। सरकारी स्कूलों में कदम बढ़ा रहे निजी वाले बिहार बोर्ड से मैट्रिक परीक्षा पास कर चुके सुनील कुमार, आयुष प्रकाश, मनोज सक्सेना आदि ने बताया कि अब सरकारी विद्यालयों में न सिर्फ शैक्षणिक माहौल बदला है, बल्कि ढेर सारी सुविधाएं भी मुहैया कराई जा रही हैं। योजनाओं का लाभ भी मिल रहा है। शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी, मासिक परीक्षा, होमवर्क मिलने, शिक्षकों व अभिभावकों द्वारा उनकी मॉनिटरिंग करने, खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित करने, कोर्स पूरा करने से सीबीएसई के छात्र भी सरकारी स्कूलों की ओर कदम बढ़ा रहे हैं। दसवीं में मिले अंक के आधार पर हो रहा नामांकन सीबीएससी की दसवीं परीक्षा पास करने वाले छात्रों का 11वीं कक्षा में नामांकन हो रहा है। मानव भारतीय हेरिटेज स्कूल के प्रधानाध्यापक विकास कुमार पांडेय ने बताया कि सीबीएसई बोर्ड से दसवीं की परीक्षा पास करने वाले छात्रों को अगर 11वीं में नामांकन करना है और वह दूसरे विद्यालय से दसवीं परीक्षा पास किए हैं, उन्हें अंक पत्र के साथ विद्यालय स्थानांतरण प्रमाण पत्र व विद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र जमा करना होगा। दसवीं की परीक्षा में मिले अंक के आधार पर उनका नामांकन लिया जाएगा। बिहार बोर्ड के छात्रों को अंकपत्र का इंतजार मैट्रिक परीक्षा पास कर चुके छात्रों को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने अभी तक स्कूलों में अंकपत्र नहीं भेजा है, जिसका छात्रों को इंतजार है। इसके लिए छात्र स्कूल में जाकर जानकारी ले रहे है। छात्रों का कहना है कि बिहार बोर्ड से इंटर में नामांकन के लिए आवेदन करने में अंक पत्र की जरूरत तो नहीं पड़ रही है, पर सीबीएसई पैटर्न वाले स्कूल में नामांकन के लिए अंक पत्र की जरूरत पड़ेगी। श्रीमति उदासी देवी प्लस टू स्कूल के प्राचार्य विष्णु शंकर उपाध्याय ने बताया कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मैट्रिक पास किए छात्रों का अंकपत्र नहीं भेजा गया है। फोटो-17 मई भभुआ- 5 कैप्शन- कुदरा के पाराडाइज चिल्ड्रेन एकेडमी में 11वीं में नामांकन के बारे में जानकारी लेने आए अभिभावक।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।