Hindi Newsबिहार न्यूज़7 murders within 24 hours in Bihar sensation from Patna to Samastipur Purnia Darbhanga

बिहार में 24 घंटे के भीतर 7 मर्डर, पटना से समस्तीपुर और पूर्णिया तक सनसनी

बिहार की राजधानी पटना से लेकर दरभंगा, पूर्णिया तक बीते 24 घंटे के भीतर सात लोगों की हत्या कर दी गई। हत्या की इन वारदातों से बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर फिर से सवाल उठने लगे हैं।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाTue, 24 Dec 2024 07:15 PM
share Share
Follow Us on

बिहार में बीते 24 घंटे के भीतर हुई 6 अलग-अलग हत्याओं से सनसनी मच गई। राजधानी पटना से लेकर पूर्णिया, दरभंगा और समस्तीपुर तक हुई इन वारदातों से कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं। पटना में बर्थडे पार्टी के दौरान 11वीं के छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वहीं, पूर्णिया जिले में एक मां ने अवैध संबंध में अपनी दो मासूम बेटियों को ही मौत के घाट उतार दिया। उसके प्रेमी की भी संदिग्ध हालत में मौत हो गई। समस्तीपुर में एक शिक्षिका की घर में घुसकर हत्या कर दी गई। पश्चिम चंपारण जिले के चनपटिया में एक महिला की गला दबाकर हत्या की गई, तो वहीं दरभंगा में दवा दुकानदार की हत्या से दहशत का माहौल पैदा हो गया।

पटना में छात्र की गोली मारकर हत्या, बर्थडे पार्टी के दौरान मर्डर

राजधानी के एसकेपुरी इलाके में 11वीं कक्षा के छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह वारदात गांधी नगर इलाके के एक घर में सात लोगों की हत्या कर दी गई। सोमवार देर रात जब बर्थडे पार्टी मनाई जा रही थी, तभी अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

ये भी पढ़ें:पटना में 11वीं के छात्र की गोली मार कर हत्या, बर्थडे पार्टी के दौरान मर्डर

पूर्णिया में मां ने दो बेटियों की हत्या की, प्रेमी की लाश भी मिली

जिले के अमौर थाना इलाके से मंगलवार को एक सनसनीखेज मामला सामने आया, जिसने सभी को झकझोर दिया। एक मां ने अपनी दो मासूम बेटियों की गला दबाकर हत्या कर दी। उसके नाबालिग प्रेमी की लाश भी पुलिस को महिला के घर से ही मिली है। बताया जा रहा है कि महिला ने अपने कथित प्रेमी के साथ मिलकर दोनों बेटियों को मौत के घाट उतार दिया। फिर उसके प्रेमी ने सुसाइड कर लिया। पुलिस ने आरोपी मां को गिरफ्तार किया है।

ये भी पढ़ें:दो बेटियों की हत्या, प्रेमी की भी मौत; पति गया परदेस तो बीवी ने कर दिया कांड

समस्तीपुर में शिक्षिका की गोली मारकर हत्या, ससुर ने छिपकर बचाई जान

जिले के दलसिंहसराय में एक सरकारी शिक्षिका की जमीन विवाद में हत्या कर दी गई। मंगलवार अहले सुबह पांच बदमाश घर में घुसे और शिक्षिका के सिर में गोली मारकर भाग गए। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। महिला टीचर के ससुर ने छिपकर अपनी जान बचाई। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

ये भी पढ़ें:BPSC पास कर बनी थीं टीचर, बदमाशों ने बिहार में शिक्षिका के सिर में मार दी गोली

दरभंगा में दवा दुकानदार की हत्या

जिले के मनीगाछी में सोमवार रात को दुकान से घर लौट रहे एक दवा दुकानदार की अज्ञात अपराधियों ने हत्या कर दी। दुकानदार का शव कनोखर रेलवे गुमटी के पास एक ईंट भट्टे में मिला। उसकी रॉड से पीटकर हत्या करने की आशंका जताई गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हत्या की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। मृतक की पत्नी ने किसी से भी दुश्मनी होने से इनकार किया है।

ये भी पढ़ें:दरभंगा में दवा दुकानदार की हत्या से सनसनी, मारकर रेलवे गुमटी के पास फेंका

पश्चिमी चंपारण में महिला की हत्या, ससुराल वालों पर आरोप

जिले के चनपटिया स्थित मुसहरी गांव में एक महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गई। महिला के पिता ने उसके ससुर, पति एवं ससुराल के अन्य लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतका का शव सोमवार रात को बैरिया पुलिस ने चेकिंग के दौरान कार से बरामद किया। कार में महिला का देवर, उसका दोस्त एवं ड्राइवर सवार थे, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें