दो बेटियों की हत्या, नाबालिग प्रेमी की भी मौत; पति कमाने गया परदेस तो बीवी ने कर दिया कांड
पूर्णिया जिले के अमौर में एक महिला ने कथित तौर पर अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी दो मासूम बेटियों की हत्या कर दी। उसके प्रेमी की भी संदिग्थ हालत में मौत हो गई। महिला का पति परदेस में काम करता है। महिला का गांव में ही एक नाबालिग लड़के से अफेयर चल रहा था।
बिहार के पूर्णिया जिले में एक मां ने अवैध संबंध में हैवान बन गई और अपनी दो बेटियों की गला घोंटकर हत्या कर दी। महिला के नाबालिग प्रेमी ने भी कथित तौर पर सुसाइड कर लिया। महिला भी खुद अपनी जान देने जा रही थी, लेकिन वह बच गई। पुलिस ने तीनों के शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। यह सनसनीखेज मामला अमौर थाना इलाके के आमगाछी गांव का है। महिला का पति परदेस में कमाने गया था। इसी बीच बीवी का एक नाबालिग रिश्तेदार से प्रेम संबंध चलने लगा। सोमवार रात को प्रेमी महिला से मिलने उसके घर पहुंचा था और उसके देवर ने दोनों को देख लिया था।
मृतकों की पहचान तौकर उर्फ बहिरा, तीन साल की साजिया परवीन और दो साल की बच्ची दिलारा परवीन के रूप में हुई है। साजिया और दिलारा की मां नाजरीन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि नाजरीन और तौकर आपस में रिश्तेदार हैं। नाजरीन का पति मुजफ्फरपुर बाहर काम करता है। वह जब परदेस कमाने गया तो उसकी बीवी ने तौकर से संबंध बनाना शुरू कर दिया। इसकी भनक नाजरीन के देवर को लग गई थी। उसने अपने भाई मुजफ्फर को फोन पर इसकी जानकारी दी।
नाजरीन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसने पूछताछ मं बताया कि लोकलाज के डर से उसने बच्चे और अपने प्रेमी के साथ जान देने का मन बना लिया था। उसने प्रेमी के साथ मिलकर पहले अपनी दोनों मासूम बेटियों का गला घोंटकर मार डाला। फिर फंदे से झूलकर तौकर के साथ आत्महत्या की कोशिश की। तौकर की तो मौत हो गई, लेकिन वह बच गई।
पूर्णिया के एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने कहा कि मामला प्रेम प्रसंग का है। दो बच्चियों और नाबालिग लड़के की मौत हुई है। महिला ने भी आत्महत्या की कोशिश की लेकिन वह बच गई। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार किया है। दूसरी ओर, मंगलवार को पूर्णिया से फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और सबूत इकट्ठे किएय़ बायसी एसडीपीओ आदित्य कुमार समेत पुलिस के विभिन्न पदाधिकारियों ने छानबीन की। फिलहाल सभी एंगल को ध्यान में रखते हुए बारीकी से केस की जांच की जा रही है।
महिला का पति बाहर मजदूरी करता है। वह अपनी दोनों बेटियों के साथ ही गांव में ही रहती थी। घर के एक कमरे में मां और बेटियां रहती थीं, जबकि दूसरे कमरे में देवर और उसका परिवार रहता है। पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया भेजा है। मृतक तौकर के भाई की शिकायत पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।