छात्र-छात्राओं का डेटा नहीं देने वाले प्राइवेट स्कूलों को 24 घंटे का अल्टीमेटम, नहीं तो रद्द होगा रजिस्ट्रेशन
शिक्षा विभाग की ओर से उन निजी स्कूलों को अल्टीमेटम दिया गया है, जिन्होंने अपने यहां पढ़ने वाले बच्चों का डेटा अब तक सरकार को देना नहीं शुरू किया है।
बिहार के दरभंगा में निजी स्कूलों द्वारा छात्र-छात्राओं का डेटा नहीं देने पर शिक्षा विभाग ने नाराजगी जताई है। स्कूलों को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया है। अगर एक दिन में स्कूल प्रशासन की ओर से डेटा एंट्री का काम नहीं शुरू हुआ तो, उनका रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया गया जाएगा। ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर शहर के निजी विद्यालयों में अध्ययनरत पहली से 12वीं कक्षाओं के छात्र-छात्राओं की इंट्री संतोषजनक नहीं है।
कार्यक्रम पदाधिकारी सह दरभंगा की प्रखंड शिक्षा अधिकारी कृतिका वर्मा ने संबंधित निजी विद्यालय के प्राचार्य एवं व्यवस्थापक को पत्र लिखकर 24 घंटे के अंदर इंट्री कार्य शुरू करने का सख्त निर्देश दिया है। नगर बीईओ ने निजी विद्यालयों से प्रतिवेदन भी मांगा है। कुल नामांकित बच्चों की संख्या, कितने के पास आधार कार्ड है तथा कितने बच्चों के पास आधार कार्ड उपलब्ध नहीं है, इसकी जानकारी कार्यालय को उपलब्ध कराने को कहा गया है।
बता दें कि दरभंगा शहर के कुल 91 निजी विद्यालयों में से 61 स्कूलों ने ही ई शिक्षा कोष पोर्टल पर बच्चों की डाटा इंट्री शुरू की है। शिक्षा विभाग के अपर सचिव एस सिद्धार्थ, बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान इस पर गहरी नाराजगी व्यक्त की। डीएम की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक में भी एंट्री की स्थिति पर आपत्ति जताई गई है। इसके बाद प्रारंभिक एवं समग्र शिक्षा अभियान के डीपीओ के निर्देश पर निजी विद्यालयों को अल्टीमेटमदियागयाहै।