बिहार: शिक्षा विभाग ने मांगी स्कूल के टॉयलेट की फोटो, बीईओ ने भेज दी अपनी तस्वीर, जारी हुआ शोकॉज
मुजफ्फरपुर में अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जब बीईओ ने पीपीटी में शौचालय की बजाय अपनी फोटो भेज दी। दरअसल शिक्षा विभाग ने स्कूल के शौचालय की मांगी थी। अब बीईओ को शोकॉज जारी हुआ है।
मुजफ्फरपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जब शिक्षा विभाग ने स्कूल के टॉयलेट की फोटो मांगी तो बीईओ ने पीपीटी में अपनी फोटो खींचकर भेज दी। जिसपर शिक्षा विभाग के निदेशक ने नाराजगी जताते हुए बीईओ से स्पष्टीकरण मांगा है। यही नहीं यही नहीं स्कूल के खाते में 40 लाख रुपए फिर भी स्कूल में गंदगी का अंबार है। कटरा बीईओ के साथ ही हेडमास्टर से भी जवाब तलब किया गया है।
29 सितम्बर को बीईओ ने उच्च माध्यमिक विद्यालय, धनौर, कटरा एवं न्यू प्राथमिक विद्यालय, भारत नगर डाक टोला, गायघाट का फोटो पीपीटी निदेशक माध्यमिक शिक्षा के सामने प्रस्तुत किया गया। निदेशक द्वारा दोनों ही विद्यालयों के पीपीटी पर आपत्ति व्यक्त की गयी। उच्च माध्यमिक विद्यालय, धनौर, जहां स्कूल कोष में 40 लाख रुपये हैं, वहां का शौचालय बिना टाइल्स का है, और अन्य कोई सुविधा भी नहीं है। विद्यालय परिसर भी गंदा है। विद्यालय का रंग-रोगन भी नहीं कराया गया, जबकि इस आशय का आदेश तीन माह पूर्व ही जारी किया जा चुका है।
न्यू प्राथमिक विद्यालय, भारत नगर डाक टोला के फोटो में शौचालय की बजाय बीईओ ने अपना फोटो दिखाया। जबकि निर्देश के अनुसार शौचालय के भीतर का स्पष्ट फोटो देना है। डीईओ अजय सिंह ने कहा कि बीईओ द्वारा निर्देश की अवहेलना की गयी है। विद्यालय कोष में राशि रहते हुए उच्च माध्यमिक विद्यालय, धनौर में छात्रहित का कोई कार्य नहीं किया गया। पत्र प्राप्ति के तीन दिनों के अंदर इन बिन्दुओं पर स्पष्टीकरण मांगा गया है। स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं होने पर बीईओ के विरूद्ध कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी।