Hindi Newsऑटो न्यूज़Volkswagen Sales August 2024 Sales fell by 14pc YoY to 3577 units check details

14% घटी फॉक्सवैगन की बिक्री, लेकिन इस 5-स्टार सेफ्टी वाली सेडान की डिमांड पर कोई असर नहीं; सभी मॉडलों में टॉपर निकली

अगस्त 2024 में फॉक्सवैगन (Volkswagen) की सालाना बिक्री में 14% की गिरावट आई है। हालांकि, कंपनी ने मासिक आधार पर बिक्री में सुधार भी देखा है। इसकी 5-स्टार सेफ्टी वाली सेडान कार ने बिक्री में टॉप पोजिशन हासिल की। आइए मॉडल-वाइज फॉक्सवैगन की बिक्री रिपोर्ट पर नजर डालते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तानFri, 13 Sep 2024 10:44 PM
share Share

अगस्त 2024 में फॉक्सवैगन (Volkswagen) और स्कोडा (Skoda) क्रमशः 1.0% और 0.8% बाजार हिस्सेदारी के साथ भारत में टॉप कार निर्माताओं की लिस्ट में 9वें और 11वें स्थान पर है। फॉक्सवैगन (Volkswagen) ने बिक्री में 14% की साल दर साल गिरावट दर्ज की है। वहीं, इसकी सब-ब्रांड स्कोडा (Skoda) की बिक्री में 36% की सालाना गिरावट आई है। हालांकि, फॉक्सवैगन (Volkswagen) और स्कोडा (Skoda) ने मासिक आधार (MoM) पर क्रमशः 5% और 32% की वृद्धि दर्ज की है। इसके पहले हमने आपको स्कोडा के मॉडल-वाइज सेल्स की डिटेल शेयर की थी। अब हम यहां आपको फॉक्सवैगन के सभी मॉडलों की सेल्स रिपोर्ट की डिटेल बताने जा रहे हैं।

 

ये भी पढ़ें:फॉक्सवैगन का बड़ा ऐलान, अब इन दोनों कारों में मिलेगा स्टैंडर स्टैंडर्ड 6-एयरबैग

अगस्त 2024 में फॉक्सवैगन (Volkswagen) की बिक्री

फॉक्सवैगन (Volkswagen) ने अगस्त 2024 में साल-दर-साल आधार पर 14% की गिरावट दर्ज की है, जो अगस्त 2023 में बेची गई 4,174 यूनिट से कम होकर अगस्त 2024 में 3,577 यूनिट पर पहुंच गई। हालांकि, मासिक बिक्री की बात करें तो जुलाई 2024 में बेची गई 3,407 यूनिट की तुलना में यह 5% की वृद्धि है।

मॉडलमार्च 2024अप्रैल 2024मई 2024जून 2024जुलाई 2024अगस्त 2024
टाइगुन1,5881,7581,5611,5191,5641,628
टिगुआन94108102857773
वर्टस1,8471,1831,6101,5561,7661,876
मासिक बिक्री नंबर (टोटल)3,5293,0493,2733,1603,4073,577

फॉक्सवैगन वर्टस की बिक्री
फॉक्सवैगन (Volkswagen) ने पिछले महीने 12% की साल दर साल गिरावट के बावजूद अपने सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल वर्टस (Virtus) सेडान के साथ टॉप स्थान हासिल किया। अगस्त 2024 में इसकी 1,876 यूनिट सेल हुई, जो अगस्त 2023 में बेची गई 2,140 यूनिट से कम है। वहीं, जुलाई 2024 में बेची गई 1,766 यूनिट की तुलना में यह मासिक आधार पर 6% की वृद्धि है।

फॉक्सवैगन टाइगुन की बिक्री

टाइगुन (Taigun) SUV को भी कम डिमांड का सामना करना पड़ा। अगस्त 2024 में इसकी 1,628 यूनिट की बिक्री हुई, जो अगस्त 2023 में बेचे गए 1,943 यूनिट की तुलना में 16% की गिरावट है। वहीं, पिछले महीने बेचे गए 1,564 यूनिट की तुलना में 4% की मासिक ग्रोथ थी।

फॉक्सवैगन टिगुआन की बिक्री
फॉक्सवैगन टिगुआन (Tiguan) ने पिछले महीने 73 यूनिट की बिक्री हासिल की, जो अगस्त 2023 में बेचे गए 91 यूनिट की तुलना में 20% की गिरावट थी। हालांकि, जुलाई 2024 में इस मॉडल की 77 यूनिट सेल हुई थी, जो इस मॉडल की मासिक बिक्री में लगभग 5% की गिरावट को दर्शाती है।

ये भी पढ़ें:यहां शोकेस हुई फॉक्सवैगन की नई SUV, धांसू फीचर्स से लैस है कार

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें