Hindi Newsऑटो न्यूज़TVS iQube gets special yearend Free scooter benefits

इसे कहते हैं ईयरएंड ऑफर... TVS हर दिन ग्राहकों को देगी फ्री iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर, ऐसे मिलेगा फायदा

  • देश की दूसरी सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी TVS मोटर ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर i-क्यूब के लिए मिडनाइट कार्निवल स्पेशल ईयरएंड ऑफर पेश किया है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानFri, 13 Dec 2024 04:01 PM
share Share
Follow Us on

देश की दूसरी सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी TVS मोटर ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर i-क्यूब के लिए मिडनाइट कार्निवल स्पेशल ईयरएंड ऑफर पेश किया है। कंपनी स्कूटर के लॉन्च के बाद से 4.50 लाख से अधिक सेल्स का जश्न मनाते हुए 100% कैशबैक से लेकर कई तरह की छूट दे रही है। इस दौरान कंपनी अपने ग्राहकों को हर दिन एक फ्री इलेक्ट्रिक स्कूटर देगी। यह ऑफर 22 दिसंबर तक वैलिड रहेगा। मिडनाइट कार्निवल ऑफर कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और डीलरशिप के माध्यम से उपलब्ध होगा। इसके अलावा, चुनिंदा डीलरशिप पूरे अभियान के दौरान आधी रात तक खुली रहेंगी।

i-क्यूब बुक करने वाले अन्य ग्राहक 30,000 रुपए तक का फायदा उठा सकते हैं। इसमें i-क्यूब 3.4kWh पर 5 साल या 70,000 किलोमीटर की फ्री एक्सटेंड वारंटी और i-क्यूब 2.2kWh वैरिएंट पर 5 साल या 50,000 किलोमीटर की फ्री एक्सटेंड वारंटी शामिल है। मिडनाइट कार्निवल ऑफर डीलरशिप पर दिए जा रहे मंथली ऑफर से अलग है। TVS आई-क्यूब कई बैटरी पैक ऑप्शन में आता है। इसमें 2.2kWh, 3.4kWh और 5.1kWh बैटरी पैक के साथ स्टैंडर्ड, S और ST ट्रिम में उपलब्ध है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 89,999 रुपए है।

ये भी पढ़ें:कब बदलना चाहिए टायर, ऑयल और ब्रेक पैड? आपकी कार देने लगती है ये इशारा

आईक्यूब की डेली खर्च और रेंज

>> TVS मोटर्स ने iQube के ऑफिशियल पेज पर अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर क खर्च को समझाया है। कंपनी का कहना है कि पेट्रोल गाड़ी में प्रति लीटर 100 रुपए खर्च करने होते हैं। ऐसे में पेट्रोल स्कूटर से 50,000Km चलने का खर्च करीब 1 लाख रुपए आता है। जबकि उसके iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर से 50,000Km चलने का खर्च 6,466 रुपए आता है। साथ ही, GST की सेविंग होती है। सर्विस और मेंटेनेंस का खर्च भी बचता है। इस तरह 50,000Km पर iQube 93,500 रुपए की बचत करता है।

>> TVS ने इस बात का भी दावा किया है कि iQube को सिंगल चार्ज करने का खर्च 19 रुपए है। इसका iQube ST मॉडल 4 घंटे और 6 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है। इसके बाद इसे 145Km तक चलाया जा सकता है। यानी आप डेली 30Km चलते हैं, तब इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को सप्ताह में 2 बार चार्ज करना होगा। दो बार चार्ज करने का खर्च 37.50 रुपए होगा। यानी महीने का खर्च औसतन 150 रुपए होता है। यानी हर दिन का खर्च 3 रुपए होगा। वहीं, दो बार चार्जिंग पर इसकी रेंज 290Km हो जाएगी। यानी आप इस खर्च पर हर दिन औसतन 30Km आराम से चल सकते हैं।

ये भी पढ़ें:ब्रेजा, फ्रोंक्स, वेन्यू, सोनेट से बिक्री में बहुत आगे निकल गई ये छोटी SUV

TVS आईक्यूब के फीचर्स
टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर 7 इंच टीएफटी टचस्क्रीन, क्लीन UI, इनफिनिटी थीम पर्सनलाइजेशन, वॉयस असिस्ट, एलेक्सा स्किलसेट, इंट्यूटिव म्यूजिक प्लेयर कंट्रोल, ओटीए अपडेट, चार्जर के साथ प्लग-एंड-प्ले कैरी के साथ फास्ट चार्जिंग, सेफ्टी इंफोर्मेशन, ब्लूटूथ और क्लाउड कनेक्टिविटी ऑप्शन, 32 लीटर स्टोरेज स्पेस जैसी फीचर्स के साथ आता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें