सिर्फ सर्दी के दिनों में एक्टिव होता है ये ट्रैफिक नियम! ध्यान नहीं रखा तो ₹2000 का चालान कट जाएगा
- सर्दी की शुरुआत हो चुकी है। देश के कई शहरों में गुलाबी ठंड पड़ने लगी है। आने वाले दिनों में तापमान तेजी से गिरेगा। इसका असर सड़कों पर कार चलाने वालों पर भी होगा।
सर्दी की शुरुआत हो चुकी है। देश के कई शहरों में गुलाबी ठंड पड़ने लगी है। आने वाले दिनों में तापमान तेजी से गिरेगा। इसका असर सड़कों पर कार चलाने वालों पर भी होगा। इतना ही नहीं, सर्दी के दिनों में देश के अंदर अलग-अलग हाईवे और एक्सप्रेसवे के नियमों में भी बदवाल कर दिया जाता है। ये बदलाव स्पीड लिमिट से जुड़े होते हैं। ताकि कोहरे या धुंध की वजह से एक्सीडेंट होने की संभावना कम हो जाए। देश के सबसे पॉपुलर यमुना एक्सप्रेसवे पर हर साल यहां स्पीड लिमिट को दो महीने के लिए कम कर दिया जाता है।
165 किलोमीटर लंबाई वाला ये एक्सप्रेसवे आगरा से ग्रेटर नोएडा के बीच तैयार किया गया है। इस रूट पर सर्दी के दिनों पर कोहरा बढ़ जाता है जिसके चलते इस पर चलने वाली गाड़ियों की स्पीड लिमिट को घटा दिया गया है। हर साल 15 दिसंबर से स्पीड लिमिट के नियम को लागू कर दिया जाता है। नियम के तहत हल्के वाहनों के लिए स्पीड लिमिट 100km/h के बजाय 80km/h घंटा की हो जाती है। जबकि भारी वाहनों के लिए अधिकतम रफ्तार 60km/h तक हो जाती है।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखेंMahindra BE 6e
₹ 18.9 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Mahindra Thar ROXX
₹ 12.99 - 22.49 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Tata Nexon
₹ 8 - 15.8 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Kia Seltos
₹ 10.9 - 20.45 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Mahindra XUV700
₹ 13.99 - 26.04 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Toyota Fortuner
₹ 33.43 - 51.44 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
15 फरवरी तक लागू रहेगा नियम
यमुना एक्सप्रेसवे पर चलने वाली गाड़ियों और लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्राधिकरण हर साल सर्दियों के समय इसकी अधिकतम स्पीड लिमिट को कम कर देता है। हर साल 15 दिसंबर से 15 फरवरी तक हल्के वाहनों के लिए मैक्सिमम स्पीड लिमिट 80km/h तक कर दी जाती है। जबकि भारी वाहनों के लिए अधिकतम स्पीड लिमिट को 60km/h फिक्स कर दी जाती है। अगर कोई इन नियमों का पालन नहीं करता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाती। इस नियम में 2000 रुपए का चालान काटने का प्रावधान है।
देश में स्पीड लिमिट से जुड़े नियम
भारत में नेशनल हाईवे और एक्सप्रेसवे पर चलने वाली गाड़ियों की स्पीड को लेकर अलग-अलग नियम हैं। नेशनल हाईवे पर कार के लिए जहां 100km/h की अधिकतम स्पीड लिमिट तय की गई है, तो एक्सप्रेस-वे पर ये लिमिट 120km/h की है। स्पीड लिमिट टू-व्हीलर और हैवी व्हीकल के लिए भी अलग-अलग है। टू-व्हीलर के लिए हाईवे और एक्सप्रेसवे पर स्पीड लिमिट 80km/h और हैवी व्हीकल, जैसे बस और ट्रक के लिए स्पीड लिमिट 100km/h तक है। इतना ही नहीं, सर्दी के मौसम में स्पीड लिमिट को घटा दिया जाता है।
CCTV कैमरे से होती है निगरानी
देश के लगभग सभी एक्सप्रेसवे पर ऐसे CCTV कैमरे लगाए गए हैं जो गाड़ी की स्पीड पर नजर रखते हैं। आप गाड़ी की स्पीड 120km/h से ज्यादा रखते हैं, तब अगले टोल प्लाजा पर उसके टाइम से पता चल जाता है। जिसके बाद वहां पर गाड़ी का चालान किया जा सकता है। ये चालान वैसे तो फिक्स होता है, लेकिन स्पीड के हिसाब से ज्यादा भी किया जा सकता है। जैसे यमुना एक्सप्रेसवे पर स्पीड लिमिट क्रॉस करने पर 500 रुपए का चालान लगता है। 2019 में 214km/h की स्पीड के चलने वाली मर्सिडीज पर 2000 रुपए का ई-चालान किया गया था। चालान नहीं भरने की कंडीशन में ड्राइविंग लाइसेंस कैंसल किया जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।