Hindi Newsऑटो न्यूज़Maruti eVitara Electric SUV All Wheel Drive Testing

बर्फ में दौड़ती नजर आई मारुति eVitara इलेक्ट्रिक SUV, अगले महीने कर सकती है भारत में एंट्री!

  • मारुति सुजुकी अपनी इलेक्ट्रिक कार ई-विटारा अगले साल लॉन्च करेगी। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इसे भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में पेश करने वाली है। उम्मीद है कि इसे इस इवेंट के बाद जल्द ही लॉन्च किया जाएगा।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानThu, 26 Dec 2024 05:37 PM
share Share
Follow Us on

मारुति सुजुकी अपनी इलेक्ट्रिक कार ई-विटारा अगले साल लॉन्च करेगी। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इसे भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में पेश करने वाली है। उम्मीद है कि इसे इस इवेंट के बाद जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। इसके पीछे की वजह इसका TVC है। दरअसल, कंपनी ने जापान में TVC में बर्फ के बीच से ई-विटारा को तेजी से आगे बढ़ते हुए दिखाया है। हालांकि, ये TVC जापान मार्केट के लिए है। आने वाले दिनों में भारतीय बाजार का TVC भी सामने आ सकता है। बता दें कि टोयोटा भी इसी प्लेटफॉर्म पर अर्बन क्रूजर EV पर काम कर रही है।

इन दोनों इलेक्ट्रिक SUV का प्रोडक्शन भारत में मारुति सुजुकी के गुजरात प्लांट में होगा। ई-विटारा एक ग्लोबल प्रोडक्ट है और इसे यूरोप और जापान जैसे बाजारों में लॉन्च किया जाएगा। इस वाहन के भारत में लॉन्च होने की भी बहुत संभावना है। लॉन्च से पहले सुजुकी ने एक नया TVC जारी किया है जिसमें बर्फ के बीच से eVitara को तेजी से आगे बढ़ते हुए दिखाया गया है, जो इसकी SUV साख को दर्शाता है।

ये भी पढ़ें:9 करोड़ की लेम्बोर्गिनी भी सेफ नहीं, मुंबई की सड़क पर हो गई स्वाहा!

नई सुजुकी ई-विटारा के एक्सपेक्टेड फीचर्स

नई सुजुकी ई-विटारा मिलान में EICMA 2024 में पेश की गई। डिजाइन के लिहाज से ई-विटारा में चारों तरफ मोटी क्लैडिंग, चंकी व्हील आर्च, Y-शेप्ड LED हेडलैंप, कनेक्टेड टेललैंप और मोटा रियर बंपर है। फिर, चार्जिंग पोर्ट फ्रंट लेफ्ट फेंडर पर लगा है। रियर डोर हैंडल की बात करें तो वे C-पिलर पर स्थित हैं।

इंटीरियर की बात करें, तो ई-विटारा में डुअल डैशबोर्ड स्क्रीन, वायरलेस चार्जर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, क्रूज कंट्रोल, 360-डिग्री कैमरा, ऑटो होल्ड फंक्शन के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और लेवल 2 ADAS सूट के साथ फीचर-पैक केबिन मिलेगा।

ये भी पढ़ें:होंडा की न्यू यूनिकॉर्न लॉन्च, इसमें OBD2B नॉर्म्स वाला इंजन मिलेगा; जानिए कीमत

मैकेनिकली मारुति ई-विटारा दो बैटरी पैक ऑप्शन के साथ आएगी। इसमें एक 49kWh और दूसरा 61kWh पैक मिलेगा। पहला केवल 2WD कॉन्फिगरेशन में पेश किया जाएगा, बाद वाले में दो ड्राइवट्रेन 2WD और 4WD मिलेंगे।

ई-विटारा के टीजर रिलीज के मौके पर कंपनी के सीनियर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर पार्थो बनर्जी ने कहा कि ई-विटारा सस्टेनेबल मोबिलिटी और टेक्नोलॉजिकल इनोवेशन के प्रति हमारे कमिटमेंट को दिखाता है। हमने माना है कि इलेक्ट्रिक व्हीकल के एडॉप्शन को बढ़ावा देने के लिए हमें एक हॉलिस्टिक ईकोसिस्टम बनाने की जरूरत है, जो हमारे ग्राहकों के लिए बैटरी ईवी ओनरशिप की यात्रा को आसान बनाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें