Citroen Aircross sales fall to 0 unit in April 2025, check all details एक-एक ग्राहक को तरस गई ये कार, अप्रैल में खाता तक नहीं खुला; पिछले महीने बिक्री गिरकर 0 हुई, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़Citroen Aircross sales fall to 0 unit in April 2025, check all details

एक-एक ग्राहक को तरस गई ये कार, अप्रैल में खाता तक नहीं खुला; पिछले महीने बिक्री गिरकर 0 हुई

अप्रैल 2025 में सिट्रोएन एयरक्रॉस की बिक्री धड़ाम से गिरकर 0 हो गई। ये कार पिछले महीने एक-एक ग्राहक को तरस गई। अप्रैल में इसका खाता तक नहीं खुला। आइए इसकी बिक्री डिटेल्स जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 14 May 2025 12:19 AM
share Share
Follow Us on
एक-एक ग्राहक को तरस गई ये कार, अप्रैल में खाता तक नहीं खुला; पिछले महीने बिक्री गिरकर 0 हुई
सिर्फ आपके लिए विशेष ऑफ़र

फ्रांस की कार निर्माता कंपनी सिट्रोएन ने अप्रैल 2025 की बिक्री रिपोर्ट शेयर कर दी है। इसके मुताबिक सिट्रोएन ने अप्रैल 2025 में कुल 339 यूनिट की बिक्री की है। इसमें C3 (110 यूनिट), eC3 (109 यूनिट), बेसाल्ट कूपे (66 यूनिट) और C5 एयरक्रॉस (54 यूनिट) की बिक्री शामिल थी। लेकिन, इस लिस्ट में एक एसयूवी ऐसी भी थी, जिसका पिछले महीने अप्रैल 2025 में खाता तक नहीं खुला। अप्रैल 2025 में सिट्रोएन एयरक्रॉस की बिक्री धड़ाम से गिरकर 0 हो गई। ये कार पिछले महीने एक-एक ग्राहक को तरस गई। आइए इसकी बिक्री डिटेल्स जानते हैं।

ये भी पढ़ें:फौरन लपक लो! गजब का माइलेज देने वाली मारुति ग्रैंड विटारा पर ₹1.70 लाख की छूट

सिट्रोएन एयरक्रॉस (Citroen Aircross) एक लोकप्रिय C1-सेगमेंट SUV है। अप्रैल 2025 में एयरक्रॉस (Aircross) की कुल बिक्री का आंकड़ा 0 यूनिट था, जो कि MoM में 100.00 प्रतिशत की गिरावट है। आइए पिछले 6 महीने की बिक्री रिपोर्ट पर नजर डालते हैं।

सिट्रोएन एयरक्रॉस की पिछले महीने की बिक्री

मॉडलअप्रैल 2025
C3110
एयरक्रॉस0
eC3109
बेसाल्ट कूपे66
C5 एयरक्रॉस54
मासिक बिक्री नंबर (कुल)339

ऊपर दिए गए चार्ट में सिट्रोएन के सभी कारों की सेल्स रिपोर्ट दी गई है, जिसमें सिट्रोएन एयरक्रॉस (Citroen Aircross) की हालत खराब नजर आ रही है। अप्रैल 2025 में इस कार की बिक्री 0 यूनिट रही। अब आइए सिट्रोएन एयरक्रॉस की पिछले 6 महीने की बिक्री रिपोर्ट पर नजर डालते हैं।

सिट्रोएन एयरक्रॉस की पिछले 6 महीने की बिक्री रिपोर्ट

महीनाबिक्री संख्या
नवंबर 2024201
दिसंबर 202496
जनवरी 2025107
फरवरी 202543
मार्च 202569
अप्रैल 20250

ऊपर चार्ट में सिट्रोएन एयरक्रॉस की पिछले 6 महीने की बिक्री रिपोर्ट दी गई है। पिछले 6 महीने में अप्रैल 2025 में सिट्रोएन एयरक्रॉस की हालत सबसे खराब नजर आई। वहीं, नवंबर 2025 में इस मॉडल की सबसे ज्यादा बिक्री 201 यूनिट थी।

ये भी पढ़ें:फौरन लपक लो! गजब का माइलेज देने वाली मारुति ग्रैंड विटारा पर ₹1.70 लाख की छूट

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।