Hindi Newsऑटो न्यूज़toyota innova hycross waiting period reaches 35 weeks

टोयोटा के इस कार को खरीदने ताबड़तोड़ टूट रहे ग्राहक, डिमांड ऐसी कि 35 हफ्ते तक पहुंचा वेटिंग पीरियड

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस के केबिन में ग्राहकों को 10-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट डिस्प्ले, 10-इंच का रियर पैसेंजर डिस्प्ले, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSun, 20 Oct 2024 02:21 PM
share Share
Follow Us on

भारतीय ग्राहकों के बीच बीते कुछ सालों से लगातार एमपीवी सेगमेंट के कारों की डिमांड में तेजी देखी जा रही है। इस सेगमेंट में मारुति सुजुकी अर्टिगा और टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस जैसी एमपीवी सबसे ज्यादा पॉपुलर है। अगर आप भी निकट भविष्य में टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस (Toyota Innova Hycross) खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। एचटी ऑटो में छपी एक खबर के अनुसार, टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस के हाइब्रिड वेरिएंट पर अक्टूबर महीने में 35 हफ्ते और पेट्रोल वेरिएंट पर 26 हफ्ते का वेटिंग पीरियड चल रहा है। आइए जानते हैं टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।

ये भी पढ़ें:भारत में टोयोटा ग्लैंजा का फेस्टिव एडिशन लॉन्च, ₹20,567 की फ्री एक्सेसरीज मिलेगी

दमदार इंजन से लैस है एमपीवी

टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस 7-सीटर और 8-सीटर कंफीग्रेशन में आती है। जबकि कार का ग्राउंड क्लीयरेंस 150 मिमी है। दूसरी ओर अगर पावरट्रेन की बात करें तो टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस में 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 174bhp की अधिकतम पावर और 205Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसके अलावा, कार में हाइब्रिड इंजन का भी ऑप्शन दिया गया है।

ये भी पढ़ें:खरीदनी है नई SUV तो महिंद्रा XUV 3X0 है एक शानदार ऑप्शन, पॉइंट वाइज जानिए खासियत

10-इंच इन्फोटेनमेंट स्क्रीन से लैस है कार

दूसरी ओर कार के केबिन में ग्राहकों को 10-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट डिस्प्ले, 10-इंच का रियर पैसेंजर डिस्प्ले, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वेंटीलेटेड सीटें, पैनोरमिक सनरूफ, 360-डिग्री कैमरा, वायरलेस फोन चार्जिंग और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स मिलते हैं। इनोवा हाइक्रॉस की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 19.77 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 30.98 लाख रुपये तक जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें