टोयोटा के इस कार को खरीदने ताबड़तोड़ टूट रहे ग्राहक, डिमांड ऐसी कि 35 हफ्ते तक पहुंचा वेटिंग पीरियड
टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस के केबिन में ग्राहकों को 10-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट डिस्प्ले, 10-इंच का रियर पैसेंजर डिस्प्ले, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स मिलते हैं।
भारतीय ग्राहकों के बीच बीते कुछ सालों से लगातार एमपीवी सेगमेंट के कारों की डिमांड में तेजी देखी जा रही है। इस सेगमेंट में मारुति सुजुकी अर्टिगा और टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस जैसी एमपीवी सबसे ज्यादा पॉपुलर है। अगर आप भी निकट भविष्य में टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस (Toyota Innova Hycross) खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। एचटी ऑटो में छपी एक खबर के अनुसार, टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस के हाइब्रिड वेरिएंट पर अक्टूबर महीने में 35 हफ्ते और पेट्रोल वेरिएंट पर 26 हफ्ते का वेटिंग पीरियड चल रहा है। आइए जानते हैं टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।
दमदार इंजन से लैस है एमपीवी
टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस 7-सीटर और 8-सीटर कंफीग्रेशन में आती है। जबकि कार का ग्राउंड क्लीयरेंस 150 मिमी है। दूसरी ओर अगर पावरट्रेन की बात करें तो टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस में 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 174bhp की अधिकतम पावर और 205Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसके अलावा, कार में हाइब्रिड इंजन का भी ऑप्शन दिया गया है।
10-इंच इन्फोटेनमेंट स्क्रीन से लैस है कार
दूसरी ओर कार के केबिन में ग्राहकों को 10-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट डिस्प्ले, 10-इंच का रियर पैसेंजर डिस्प्ले, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वेंटीलेटेड सीटें, पैनोरमिक सनरूफ, 360-डिग्री कैमरा, वायरलेस फोन चार्जिंग और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स मिलते हैं। इनोवा हाइक्रॉस की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 19.77 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 30.98 लाख रुपये तक जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।