Hindi Newsऑटो न्यूज़Toyota Glanza Festival Edition launched check all details

भारत में टोयोटा ग्लैंजा का फेस्टिव एडिशन लॉन्च, ₹20,567 की फ्री एक्सेसरीज मिलेगी

टोयोटा ने भारत में ग्लैंजा का फेस्टिव एडिशन लॉन्च कर दिया है। इसके साथ कंपनी 20,567 रुपये की फ्री एक्सेसरीज दे रही है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तानSat, 19 Oct 2024 08:34 PM
share Share
Follow Us on

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) ने फेस्टिव सीजन के लिए अपनी रेंज में एक और खास वैरिएंट पेश किया है। इसे ग्लैंजा के फेस्टिव एडिशन के रूप में जाना जाएगा। यह ब्रांड के टोयोटा जेन्युइन एक्सेसरीज (TGA) पैकेज के माध्यम से 20,567 की फ्री एक्सेसरीज सेट के साथ आती है। इस महीने ब्रांड द्वारा लॉन्च किया गया यह तीसरा खास वैरिएंट है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

ये भी पढ़ें:टोयोटा की इस पॉपुलर SUV का लिमिटेड एडिशन लॉन्च, बस 31 अक्टूबर तक मिलेगा फायदा

एक्सेसरीज सेट में क्रोम और ब्लैक बॉडी साइड मोल्डिंग, रियर डोर और ORVM के लिए क्रोम इंसर्ट, रियर रिफ्लेक्टर, फेंडर और रियर बंपर जैसे 13 एक्सेसरीज सेट मिलते हैं। यह ऑफर 31 अक्टूबर 2024 तक उपलब्ध होगा।

इसके अलावा खास वैरिएंट ग्लैंजा 3D फ्लोरमैट्स, डोर वाइजर, ब्लैक और सिल्वर में तैयार नेक कुशन और एक वेलकम डोर लैंप से लैस है।

नई ग्लैंजा का फेस्टिव एडिशन

नई ग्लैंजा फेस्टिव एडिशन में 1.2-लीटर, NA पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी यूनिट के साथ जोड़ा गया है। ये कार ग्राहकों के लिए सीएनजी वैरिएंट में भी उपलब्ध हैं। इसके अलावा चुनने के लिए चार वैरिएंट और 5 कलर ऑप्शन है।

ये भी पढ़ें:ग्रैंड विटारा की छुट्टी करने आई टोयोटा की ये धांसू SUV, इसके साथ मिलेगा ये पैकेज

भारत में कुल 12 टोयोटा मॉडल

आपको बता दें कि भारत में कुल 12 टोयोटा मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। इनमें 1 हैचबैक, 5 एसयूवी, 4 एमयूवी, 1 पिकअप ट्रक और 1 सेडान शामिल हैं। इंडिया में टोयोटा की ओर से 2 नई कारों को लॉन्च किया जाएगा, जिनमें टोयोटा कैमरी 2024, टोयोटा लैंड क्रूजर 250 शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें